सीबीएसई 10वीं गणित और 12वीं इकॉनोमिक्स परीक्षा रद्द

सीबीएसई 10वीं गणित और 12वीं इकॉनोमिक्स परीक्षा रद्द

सीबीएसई 10वीं गणित  और  12वीं  इकॉनोमिक्स परीक्षा रद्द
Modified Date: November 29, 2022 / 07:45 pm IST
Published Date: March 28, 2018 10:34 am IST

सीबीएसई के परीक्षार्थियों के लिए ये खास खबर है। जिसके तहत आज हुई 10वीं की गणित की परीक्षा और  12वीं के इकॉनोमिक्स की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है।आपको बता दें की ये खबर  सीबीएसई ने अपने वेबसाइट जारी कर दिया है।

 

 

 इस बारे में एक बात और है की ये परीक्षा कब होगी इस बात की जानकारी अभी नहीं दी गयी है।  नोटिस में कहा गया है, परीक्षाओं की तारीखों का बाद में ऐलान किया जायेगा। ज्ञात हो कि इन दोनों परीक्षा के पेपर लिक होने का मुद्दा कल उठा था जिसे देखते हुए सीबीएसई ने ये कदम उठाया है। हालांकि ये भी जानकारी के मिल रही है कि एक सप्ताह के भीतर परीक्षा की तारीख तय हो सकती है। 

वेब टीम IBC24


लेखक के बारे में