कर्नाटक के मादक पदार्थ मामले में सीसीबी ने कन्नड़ अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी को तलब किया

कर्नाटक के मादक पदार्थ मामले में सीसीबी ने कन्नड़ अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी को तलब किया

कर्नाटक के मादक पदार्थ मामले में सीसीबी ने कन्नड़ अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी को तलब किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 pm IST
Published Date: September 3, 2020 11:02 am IST

बेंगलुरु, तीन सितंबर (भाषा) कन्नड़ फिल्म उद्योग में मादक पदार्थों से जुड़े एक मामले के सिलसिले में केंद्रीय अपराध शाखा ने फिल्म अभिनेत्री रागिनी को तलब किया है।

पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।

अभिनेत्री ने भी बृहस्पतिवार को कई ट्वीट कर तलब किए जाने की जानकारी दी । साथ ही कहा कि वह तुरंत पेश नहीं हो सकती हैं।

 ⁠

उन्होंने सीसीबी अधिकारियों के समक्ष पेश होने के लिए सोमवार तक का वक्त मांगा है।

मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो ने बेंगलुरु में तीन लोगों को गिरफ्तार किया था जो कथित तौर पर यहां पर गायकों और अभिनेताओं को मादक पदार्थ पहुंचाते थे। इसके बाद से कन्नड़ फिल्म उद्योग में मादक पदार्थों का इस्तेमाल चर्चा का विषय बना हुआ है।

फिल्मकार एवं पत्रकार इंद्रजीत लंकेश इस सिलसिले में सीसीबी को बयान दे चुके हैं। उन्होंने दावा किया है कि उद्योग के कम से कम 15 लोग मादक पदार्थों के धंधे में लिप्त हैं।

भाषा

मानसी नरेश

नरेश


लेखक के बारे में