CEC Press Conference Live
नई दिल्ली: कल मतगणना हैं ऐसे में इससे पहले आज केंद्रीय चुनाव आयोग दिल्ली में एक प्रेसवार्ता का आयोजन का रहा हैं। केन्दीय चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि हमने पूरे चुनाव में ये कोशिश की महिलाओं को लेकर किसी भी नेता के मुंह से कोई ऐसी बात न निकले जो उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाए। किसी ने की भी तो उस पर सख्त एक्शन लिया। हमने 4 M की बात की थी। हम उस बारे में बात करेंगे। 31 करोड़ महिला वोटर हैं। ये आंकड़ा दुनिया में सबसे ज्यादा है। हमें इन महिला वोटर्स को खड़े होकर सम्मान देना चाहिए।
मुख्य चुनाव आयुक्त बोले- 16 मार्च को हम मिले थे, अब चुनाव खत्म हो रहे हैं। इसलिए दोबारा मुलाकात हो रही है। इस बार हमने पहली बार 100 प्रेस नोट रिलीज किए हैं। यह पहला मौका है जब इतने प्रेस नोट जारी किए गए। आज हम पिछले 7 चरणों के सफर के बारे में बात करेंगे।