जनगणना, एनपीआर 2025 में भी होने की संभावना नहीं, बजट में मात्र 574 करोड़ रुपये का आवंटन

जनगणना, एनपीआर 2025 में भी होने की संभावना नहीं, बजट में मात्र 574 करोड़ रुपये का आवंटन

जनगणना, एनपीआर 2025 में भी होने की संभावना नहीं, बजट में मात्र 574 करोड़ रुपये का आवंटन
Modified Date: February 1, 2025 / 05:41 pm IST
Published Date: February 1, 2025 5:41 pm IST

नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) बजटीय प्रस्तावों पर गौर करने से यह संकेत मिलता है कि दशकीय जनगणना 2025 में भी होने की संभावना नहीं है क्योंकि शनिवार को पेश बजट में इसके लिए मात्र 574.80 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

केंद्रीय मंत्रिमंडल की 24 दिसंबर, 2019 को हुई बैठक में 8,754.23 करोड़ रुपये के खर्च से भारत की 2021 की जनगणना कराने और 3,941.35 करोड़ रुपये के खर्च से राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) को अद्यतन करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी।

जनगणना का हाउस लिस्टिंग चरण और एनपीआर को अद्यतन करने का काम एक अप्रैल से 30 सितंबर, 2020 तक पूरे देश में किया जाना था, लेकिन कोविड-19 के प्रकोप के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।

 ⁠

जनगणना का काम अभी भी स्थगित है और सरकार ने अभी तक नए कार्यक्रम की घोषणा नहीं की है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा शनिवार को पेश किए गए बजट 2025-26 में जनगणना, सर्वेक्षण और सांख्यिकी/भारत के महापंजीयक (आरजीआई) के लिए 574.80 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जो कि बजट 2021-22 से काफी कम है, जब 3,768 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे। यह इसका संकेत है कि इसमें देरी के बाद भी यह कवायद शायद न की जाए। 2024-25 में इस मद में आवंटन 572 करोड़ रुपये था।

अधिकारियों के अनुसार, जनगणना और एनपीआर की पूरी प्रक्रिया पर सरकार के 12,000 करोड़ रुपये से अधिक खर्च होने की संभावना है। यह प्रक्रिया, जब भी होगी, नागरिकों को स्वयं निर्दिष्ट करने का अवसर देने वाली पहली डिजिटल जनगणना होगी। एनपीआर उन नागरिकों के लिए अनिवार्य कर दिया गया है जो सरकारी गणनाकारों के बजाय स्वयं जनगणना फॉर्म भरने के अधिकार का प्रयोग करना चाहते हैं। इसके लिए जनगणना प्राधिकरण ने एक स्व-निर्दिष्ट पोर्टल तैयार किया है जिसे अभी शुरू किया जाना है।

स्व-निर्दिष्ट करने के दौरान आधार या मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से एकत्र किया जाएगा।

महापंजीयक एवं जनगणना आयुक्त कार्यालय ने नागरिकों से पूछे जाने वाले लगभग तीन दर्जन प्रश्न तैयार किए थे।

भाषा

अमित पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में