केंद्र ने शुरू किया क्लीन एयर कैंपेन, 2024 तक प्रदूषण 30 फीसदी घटाने का लक्ष्य

केंद्र ने शुरू किया क्लीन एयर कैंपेन, 2024 तक प्रदूषण 30 फीसदी घटाने का लक्ष्य

  •  
  • Publish Date - January 11, 2019 / 04:41 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

रायपुर, नई दिल्ली, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, सूरत, जयपुर समेत देश के 102 शहरों में बढ़ते प्रदूषण को मात देने के लिए केंद्र सरकार ने क्लीन एयर कैंपेन शुरू किया है। इसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने किया। कैंपेन के तहत साल 2024 तक पीएम 2.5 और पीएम 10 के स्तर में 20 से 30 फीसदी तक की कमी लाने का लक्ष्य रखा गया है।

पढ़ें-बिना राज्य सरकार की अनुमति के अब छत्तीसगढ़ में नहीं घुस पाएगी सीबीआई, भूपेश सरकार ने वापस ली सहमति

केंद्र ने जिन शहरों में ये कैंपेन चलाने का निर्णय लिया है, उनमें 43 स्मार्ट सिटी भी शामिल हैं। इन्हीं शहरों से योजना की शुरूआत होगी और बाद में 102 शहरों तक उनका विस्तार होगा। सभी शहरों के लिए खास कार्ययोजना बनाई जाएगी, ताकि वहां प्रदूषण के स्तर में कमी लाई जा सके। प्रदूषण के प्रति जागरूकता फैलाना भी इस कैंपेन का हिस्सा है।

पढ़ें-मुख्यमंत्री भूपेश का दिल्ली दौरा रद्द, कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक म…

डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि केंद्रीय मंत्रालयों, राज्य सरकारों, स्थानीय निकायों और अन्य हितधारकों को साथ लेकर प्रदूषण के कारकों पर फोकस किया जाएगा। दिल्ली में चल रही तेज हवा बढ़ते प्रदूषण के लिए किलर बनी हुई है। इसकी वजह से गुरुवार को भी एक्यूआई खराब की श्रेणी में ही रहा 292 दर्ज किया गया। दिल्ली के अलावा फरीदाबाद में 236, गाजियाबाद में 298, ग्रेटर नोएडा में 291, नोएडा में 290 दर्ज किया गया। गुड़गांव में मॉडरेट की श्रेणी में पहुंचा गया और एक्यूआई 196 दर्ज किया गया।