Center wrote a letter to the states to end the corona restrictions

कम हो रहे कोरोना के मामले, प्रतिबंधों को खत्म करने केंद्र ने राज्यों को लिखा पत्र, जानिए क्या कहा स्वास्थ्य मंत्रालय ने..

प्रतिबंधों को खत्म करने केंद्र ने राज्यों को लिखा पत्र : Center wrote a letter to the states to end the corona restrictions

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:53 PM IST, Published Date : February 16, 2022/6:09 pm IST

नयी दिल्ली : end the corona restrictions केंद्र ने राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से, अपने-अपने क्षेत्रों में कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामलों और संक्रमण दर पर विचार करने के बाद कोविड-19 की अतिरिक्त पाबंदियों की समीक्षा करने, संशोधन करने या उन्हें हटाने को कहा है। सरकार ने मामलों में राष्ट्रव्यापी कमी की सतत प्रवृत्ति का जिक्र करते हुए यह कहा।

Read more :  शादी के 20 दिन बाद पति आया सदमें में.. जब पता चला दुल्हन करती है ऐसा काम, सीधा पहुंचा पुलिस के पास 

end the corona restrictions केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को लिखे एक पत्र में कहा कि भारत में कोविड-19 महामारी 21 जनवरी से सतत रूप से घटने की प्रवृत्ति प्रदर्शित कर रही है। पिछले हफ्ते औसत दैनिक मामले 50,476 थे और पिछले 24 घंटे में 27,409 नये मामले सामने आए। दैनिक संक्रमण दर मंगलवार को घट कर 3.63 प्रतिशत रह गई। भूषण ने कहा कि शुरूआती महीनों में, अधिक मामले सामने आने के मद्देनजर कुछ राज्यों ने अपनी सीमाओं और हवाईअड्डों पर अतिरिक्त पाबंदियां लगाई थीं।

Read more :  किसी काम के नहीं रह गए ये ‘स्मार्ट फोन’ और iPad, सेकंड हैंड भी मत खरीदना; जानिए वजह 

उन्होंने पत्र में कहा कि कोविड-19 जन स्वास्थ्य चुनौती से प्रभावी रूप से निपटने के साथ-साथ यह भी समान रूप से महत्वपूर्ण है कि लोगों का आवागमन और आर्थिक गतिविधियां राज्य स्तर पर लगाई गई अतिरिक्त पाबंदियों के चलते प्रभावित नहीं हों। भूषण ने कहा, ‘‘वर्तमान में, चूंकि पूरे देश में संक्रमण के मामले घटने की प्रवृत्ति प्रदर्शित हो रही है, ऐसे में यदि राज्य/केंद्र शासित प्रदेश अतिरिक्त पाबंदियों की समीक्षा/संशोधन करते हैं या उन्हें हटाते हैं तो यह उपयोगी होगा। ’’ उन्होंने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने विदेशों से आने वाले यात्रियों के लिए 10 फरवरी को अपने दिशानिर्देश संशोधित किये थे।

Read more :  आगामी शैक्षणिक सत्र में छत्तीसगढ़ में शुरू होंगे 32 उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम स्कूल, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों की तर्ज पर होगी पढ़ाई 

भूषण ने कहा कि राज्य और केंद्र शासित प्रदेश मामलों में कमी या वृद्धि तथा दैनिक आधार पर संक्रमण के प्रसार की प्रवृत्ति की निगरानी जारी रखें। उन्होंने पत्र में कहा, ‘‘मैं आश्वस्त हूं कि आपके नेतृत्व में राज्य और केंद्र शासित प्रदेश कोविड-19 की चुनौती से निपट लेंगे तथा इस दौरान लोगों के जीवन एवं आजीविका पर उसका प्रभाव न्यूनतम किया जाएगा।’’

 
Flowers