सीबीआई ने चंदा कोचर मामले में दर्ज की एफआईआर,चार स्थानों में एक साथ दबिश

सीबीआई ने चंदा कोचर मामले में दर्ज की एफआईआर,चार स्थानों में एक साथ दबिश

सीबीआई ने चंदा कोचर मामले में दर्ज की एफआईआर,चार स्थानों में एक साथ दबिश
Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 pm IST
Published Date: January 24, 2019 5:56 am IST

मुंबई। केंद्रीय जांच ब्यूरो ने चंदा कोचर मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। साथ ही सीबीआई ने मुंबई के चार स्थानों पर छापे मारे हैं। जिसके चलते वीडियोकॉन ग्रुप को लोन के मामले में आईसीआईसीआई बैंक और इसकी एमडी-सीईओ चंदा कोचर की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”en” dir=”ltr”>CBI Sources: Central Bureau of Investigation registers FIR in Chanda Kochhar case. Raids being conducted by CBI at four locations in Mumbai, Maharashtra. <a href=”https://t.co/KOLRib9Ujn”>pic.twitter.com/KOLRib9Ujn</a></p>&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1088308155921006593?ref_src=twsrc%5Etfw”>January 24, 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

उनपर आरोप है कि वीडियोकॉन ग्रुप के चेयरमैन वेणुगोपाल धूत ने चंदा के पति दीपक कोचर की कंपनी न्यूपावर रिन्युएबल्स में निवेश किया था। बदले में आईसीआईसीआई बैंक ने ग्रुप को कर्ज दिया था। और उस ग्रुप में कुछ निवेश मॉरीशस के रास्ते भी आया था।
ये भी पढ़ें –बेरोजगारों को ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 9 बेरोजगारों से 9 लाख की ठगी

 ⁠

सूत्रों ने बताया कि एसईसी जांच के सिलसिले में भारतीय रेग्युलेटर सेबी से सूचनाएं मांगी गई थी। सेबी ने पहले ही बैंक और चंदा कोचर को कारण बताओ नोटिस दे रखा था। इसके अलावा रिजर्व बैंक और कॉरपोरेट मंत्रालय भी मामले की जांच कर रहे हैं।सीबीआई ने भी एफआईआर दर्ज करने के पहले दीपक कोचर के भाई राजीव समेत कई लोगों से पूछताछ की थी।


लेखक के बारे में