12 September Live Update : अब CBI करेगी सोनाली फोगाट की मौत मामले की जांच, गृह मंत्रालय ने की सिफारिश!
Ministry of Home Affairs recommends CBI probe in the Sonali Phogat case
Ministry of Home Affairs recommends : गोवा (Goa) के एक रेस्टोरेंट में 23 अगस्त को सोनाली फोगाट की मौत हो गई थी। अभी तक इस मामले को लेकर जांच की जा रही है। इसी बीच अब इस मामले की जांच से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। गृह मंत्रालय ने सोनाली फोगट मौत मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश की है। सूत्रों ने ये जानकारी दी है।
Read more : PM फसल बीमा की राशि नहीं मिलने से किसान ने दे दी जान! भड़के 6 गांव के किसानों ने किया प्रदर्शन
Ministry of Home Affairs recommends : बता दें कि गोवा के एक रेस्टोरेंट में 23 अगस्त को सोनाली फोगाट की मौत हो गई थी। उन्हें रेस्टोरेंट से अस्पताल पहुंचाया गया था। अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। अभी तक इस मामले में गोवा पुलिस ने सोनाली के पीए सुधीर सांगवान और उसके साथ सुखविंदर को गिरफ्तार किया है।
Ministry of Home Affairs recommends CBI probe in the Sonali Phogat death case: Sources
(File photo) pic.twitter.com/ljImtr0462
— ANI (@ANI) September 12, 2022

Facebook











