PM फसल बीमा की राशि नहीं मिलने से किसान ने दे दी जान! भड़के 6 गांव के किसानों ने किया प्रदर्शन

PM फसल बीमा की राशि नहीं मिलने से किसान ने दे दी जान! भड़के 6 गांव के किसानों ने किया प्रदर्शन Farmers of 6 villages protested

PM फसल बीमा की राशि नहीं मिलने से किसान ने दे दी जान! भड़के 6 गांव के किसानों ने किया प्रदर्शन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 pm IST
Published Date: September 12, 2022 4:49 pm IST

महासमुंद। 6 villages Farmers protested : जिले के 6 गांवों के किसानों ने आज कलेक्टोरेट का घेराव कर दिया। PM फसल बीमा की राशि की मांग को लेकर बागबाहरा के 6 गांव के किसानों ने प्रदर्शन किया। सांसद चुन्नीलाल साहू के नेतृत्व में किसानों ने अपनी मांगों को लेकर कलेक्टोरेट का घेराव कर प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें : नेता प्रतिपक्ष ने कांग्रेस के ट्वीट पर किया पलटवार, कहा- ‘कांग्रेस को RSS के बारे में सीखने और समझने की ज़रूरत’

6 villages Farmers protested : जानकारी के अनुसार बागबाहरा ब्लॉक के ग्राम कन्हारपुरी का किसान कांतिलाल साहू बजरंग राइस मिल में धान बेचे थे। 2017 में उसका 3 लाख 67 हजार रुपये राइस मिल द्वारा नहीं दिया गया । इसी पैसे को लेकर किसान कांतिलाल साहू ने शासकीय कार्यालय का चक्कर लगा थक कर 1 माह पूर्व आत्महत्या कर लिया।

 ⁠

यह भी पढ़ें : ‘आप भारत से होंगे?’ ये पूछकर PCB के Chairman ने छीना भारतीय पत्रकार का फोन, की बदसलूकी

6 villages Farmers protested : इसी मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा एक दिवसीय धरना दिया इनकी मांग है कि किसान ने जो आत्महत्या किया है । उसको मुआवजा दे सरकार एवं राइस मिल पर कार्यवाही करें ।

यह भी पढ़ें :  राजधानी के इस इलाके में 5 दिनों तक लागू रहेगी धारा 144, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला

और भी है बड़ी खबरें…

 

 


लेखक के बारे में