अल्पसंख्यकों के उत्थान को लेकर प्रतिबद्ध है केंद्र सरकार: केंद्रीय मंत्री

अल्पसंख्यकों के उत्थान को लेकर प्रतिबद्ध है केंद्र सरकार: केंद्रीय मंत्री

  •  
  • Publish Date - November 27, 2022 / 09:56 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

आइजोल, 27 नवंबर (भाषा) मिजोरम के तीन दिवसीय दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री जॉन बारला ने रविवार को यहां जोर देकर कहा कि केंद्र सरकार देश के अल्पसंख्यक समुदायों के उत्थान को लेकर प्रतिबद्ध है।

बारला ने दिन में दक्षिण मिजोरम के लवंगतलाई जिले में राज्य के विभागों और लाई स्वायत्त जिला परिषद (एलएडीसी) के अधिकारियों के साथ बैठकें कीं।

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी बयान के अनुसार केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री बारला ने कहा कि केंद्र सरकार ने अल्पसंख्यक समुदायों के लिए विभिन्न योजनाएं शुरू की हैं, जिन्हें देशभर में लागू किया जा रहा है।

बारला ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार अल्पसंख्यकों के कल्याण और विकास के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। लोगों के बीच केंद्रीय योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलाने और जरूरतमंद लोगों की मदद करने के प्रयास किए जाने चाहिए।”

भाषा जोहेब नरेश

नरेश