केंद्र ने एनसीआर में प्रदूषण नियंत्रण के लिए निर्देश जारी किए हैं : दिल्ली के मंत्री सिरसा
केंद्र ने एनसीआर में प्रदूषण नियंत्रण के लिए निर्देश जारी किए हैं : दिल्ली के मंत्री सिरसा
नयी दिल्ली, तीन दिसंबर (भाषा) दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बुधवार को कहा कि केंद्र ने सभी एनसीआर शहरों को धूल पर नियंत्रण करने, 72 घंटे के भीतर गड्ढों की मरम्मत करने और सड़कों पर मलबे के लिए जिम्मेदार एजेंसियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं।
सिरसा ने बताया कि केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने मंगलवार को सभी उत्तरी राज्यों के अधिकारियों के साथ बैठक की और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए समयबद्ध निर्देश जारी किए।
उन्होंने कहा कि फरीदाबाद, गुरुग्राम, नोएडा और ग्रेटर नोएडा को सभी प्रमुख सड़कों पर पानी के छिड़काव और ‘एंटी-स्मॉग’ मशीन के उपयोग के साथ 100 प्रतिशत धूल नियंत्रण अनुपालन हासिल करने का निर्देश दिया गया है।
सिरसा ने कहा कि गाजियाबाद ने पहले ही पुराने कचरे को हटा दिया है और इस भूमि पर हरित पट्टी विकसित की है, जबकि नोएडा और ग्रेटर नोएडा भी इसी तरह के उपायों को पूरा करने के लिए काम कर रहे हैं।
मंत्री ने कहा कि केंद्र ने निर्देश दिया है कि एनसीआर में सभी सड़कों पर गड्ढों की मरम्मत 72 घंटों के भीतर की जाए और धूल से प्रभावित क्षेत्रों के लिए दीर्घकालिक समाधान छह महीने के भीतर लागू किया जाए।
सिरसा ने कहा कि सड़कों पर मलबे के लिए जिम्मेदार पाई जाने वाली किसी भी सरकारी या निजी एजेंसी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और ‘‘किसी भी एजेंसी को बख्शा नहीं जाएगा।’’
भाषा
शफीक प्रशांत
प्रशांत

Facebook



