कर्नाटक को तमिलनाडु के हिस्से का कावेरी जल छोड़ने को कहे केंद्र : मंत्री दुरईमुरुगन

कर्नाटक को तमिलनाडु के हिस्से का कावेरी जल छोड़ने को कहे केंद्र : मंत्री दुरईमुरुगन

  •  
  • Publish Date - September 19, 2023 / 07:44 PM IST,
    Updated On - September 19, 2023 / 07:44 PM IST

नयी दिल्ली/चेन्नई, 19 सितंबर (भाषा) तमिलनाडु सरकार ने मंगलवार को केंद्र से आग्रह किया कि वह कर्नाटक सरकार को राज्य के हिस्से का कावेरी जल छोड़ने का निर्देश दे। तमिलनाडु के जल संसाधन मंत्री दुरईमुरुगन ने यह जानकारी दी।

मंत्री ने कहा कि इसके अलावा पानी की कमी होने के दौरान कावेरी जल विवाद न्यायाधिकरण (सीडब्ल्यूडीटी) द्वारा दिए गए फैसले के अनुसार आनुपातिक आधार पर निचले तटवर्ती राज्यों के साथ पानी साझा किया जा सकता है।

दिल्ली में केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से मुलाकात के बाद दुरईमुरुगन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कर्नाटक के पास पानी है, लेकिन वह कावेरी जल प्रबंधन बोर्ड के निर्देश के अनुसार पानी छोड़ने से इनकार कर रहा है। पड़ोसी राज्य के पास 54 टीएमसी से अधिक पानी है। उन्होंने केआरएस बांध में पानी रोकने के लिए छोटे बांध का निर्माण किया है।’’

हालांकि बोर्ड ने 13 सितंबर को कहा था कि लगभग 12,500 क्यूसेक पानी दिया जा सकता है, लेकिन उसने कर्नाटक को 5,000 क्यूसेक पानी छोड़ने का निर्देश दिया।

कर्नाटक से 12,500 क्यूसेक कावेरी जल छोड़ने की मांग करने वाले सर्वदलीय शिष्टमंडल का नेतृत्व कर रहे दुरईमुरुगन ने कहा, ‘‘अभी तक हमें लगभग 4,000 क्यूसेक पानी मिला है। अगर कर्नाटक चाहता तो वह कल ही पानी छोड़ सकता था, लेकिन उनका पानी छोड़ने का कोई इरादा नहीं है।’’

मंत्री ने कहा, ‘‘हम बांध खोलने के लिए नहीं कह रहे हैं, बल्कि केवल अपने हिस्से का पानी चाहते हैं।’’

भाषा अर्पणा सुरेश

सुरेश