केंद्र को पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करनी चाहिए: ओवैसी

केंद्र को पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करनी चाहिए: ओवैसी

केंद्र को पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करनी चाहिए: ओवैसी
Modified Date: May 1, 2025 / 11:18 pm IST
Published Date: May 1, 2025 11:18 pm IST

हैदराबाद, एक मई (भाषा) ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर बृहस्पतिवार को कहा कि केंद्र को पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करनी चाहिए।

हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने पत्रकारों से बातचीत में भारतीय संसद द्वारा पारित एक प्रस्ताव का हवाला दिया, जिसमें कहा गया है कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (पीओके) भारत का अभिन्न अंग है।

पाकिस्तानी सैनिकों के सीमा चौकियां खाली करने संबंधी खबरों के बारे में पूछे गये सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘अगर इस बार कोई कार्रवाई की जानी है तो वह ‘घर में घुस के बैठ जाना’ होनी चाहिए।’’ हालांकि, उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसी किसी खबर की जानकारी नहीं है।

 ⁠

वर्ष 2008 में 26 नवंबर को मुंबई में हुए हमले, पुलवामा, उरी, पठानकोट और रियासी समेत पिछले आतंकवादी हमलों का हवाला देते हुए ओवैसी ने कहा कि आतंकवाद का सफाया किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘सभी विपक्षी दल सरकार से आतंकवाद को खत्म करने का आग्रह कर रहे हैं।’’

ओवैसी ने कहा, ‘‘आप (भाजपा) सत्ता में हैं – आपको यह सब रोकना चाहिए।’’

ओवैसी ने यह भी घोषणा की कि एआईएमआईएम आगामी बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेगी और दावा किया कि सीमांचल क्षेत्र के लोग उनकी पार्टी के विधायकों को ‘‘चुरा लेने वालों’’ को ‘‘सबक सिखाएंगे’’।

उन्होंने कहा कि पार्टी ने बहादुरगंज निर्वाचन क्षेत्र के लिए अपना उम्मीदवार पहले ही घोषित कर दिया है और वह तीन और चार मई को बिहार में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

आगामी जनगणना में जाति आधारित गणना को शामिल करने के केंद्र के फैसले पर टिप्पणी करते हुए ओवैसी ने कहा कि एआईएमआईएम 2021 से इसकी मांग कर रही थी।

भाषा

देवेंद्र सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में