वेनेजुएला में अमेरिका की कार्रवाई को लेकर केंद्र का रुख ‘कमजोर और अधीनता’ वाला : विजयन
वेनेजुएला में अमेरिका की कार्रवाई को लेकर केंद्र का रुख ‘कमजोर और अधीनता’ वाला : विजयन
तिरुवनंतपुरम, आठ जनवरी (भाषा) केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने वेनेजुएला में अमेरिकी कार्रवाई पर बृहस्पतिवार को भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की प्रतिक्रिया की आलोचना करते हुए इसे ‘कमजोर और अधीनता’ वाला बताया।
वरिष्ठ मार्क्सवादी नेता ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया असामान्य और खतरनाक घटनाक्रमों की गवाह बन रही है, जिसमें अमेरिका ‘वेनेजुएला की संप्रभुता का उल्लंघन’ कर रहा है और उस देश के राष्ट्राध्यक्ष को बंधक बना लिया है।
उन्होंने तुलना करते हुए कहा कि जब पाकिस्तानी आतंकवादियों ने पहलगाम में हमला किया था, तब भारत ने वैश्विक समर्थन मांगा था और आतंकवाद के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय एकजुटता बनाने के लिए विदेशों में विशेष प्रतिनिधिमंडल भेजे थे।
विजयन ने कहा, ‘‘भारत ने उस समय जिस तरह का अंतरराष्ट्रीय समर्थन मांगा था, वही समर्थन आज वेनेजुएला के लोगों को मिलना चाहिए।’’
उन्होंने इस मुद्दे को गंभीरता से न लेने के लिए केंद्र सरकार की आलोचना की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले पर विदेश मंत्रालय के बयान में अमेरिका का नाम तक नहीं लिया गया। उन्होंने भारत पर इस मुद्दे को कम महत्वपूर्ण बनाने और अमेरिका के प्रति अधीनता प्रदर्शित करने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि केंद्र अमेरिकी राष्ट्रपति के खिलाफ विरोध दर्ज कराने में भी असमर्थ रहा है, जिन पर उन्होंने बार-बार ऐसे बयान देने का आरोप लगाया जो ‘‘भारत और उसकी संप्रभुता का अपमान करते हैं।’’
भाषा धीरज रंजन
रंजन

Facebook


