Pet Dog New Rules: पालतू Dog को खुले में शौच कराने पर 10 हजार रुपये का जुर्माना.. इन छह नस्लों के Dog पर प्रतिबन्ध भी

स्ट्रे डॉग्स के लिए तय फीडिंग जोन रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों (आरडब्ल्यूए) के परामर्श से बनाए जाएंगे। यदि इन स्थानों पर गंदगी पाई गई तो संबंधित व्यक्ति पर भी 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

  •  
  • Publish Date - October 30, 2025 / 12:51 PM IST,
    Updated On - October 30, 2025 / 12:51 PM IST

Pet Dog New Rules || Pet Dog New Rules image file

HIGHLIGHTS
  • छह नस्लों पर पूर्ण प्रतिबंध
  • पंजीकरण अब अनिवार्य होगा
  • उल्लंघन पर 10 हजार जुर्माना

Pet Dog New Rules: चंडीगढ़: चंडीगढ़ प्रशासन ने पालतू और सामुदायिक डॉग्स से संबंधित संशोधित बायलॉज को मंजूरी दे दी है। नगर निगम ने लोगों से आपत्तियां और सुझाव लेने के बाद मई में ड्राफ्ट तैयार कर प्रशासन को भेजा था, जिसे अब स्वीकृति मिल गई है।

इन आक्रामक नस्लों पर बैन

जनसुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निगम ने छह आक्रामक नस्लों अमेरिकन बुलडॉग, अमेरिकन पिटबुल, बुल टेरियर, केन कोर्सो, डोगो अर्जेंटीनो और रॉटवाइलर पर प्रतिबंध लगाया है। हालांकि, यह प्रतिबंध पूर्व पंजीकृत डॉग्स पर लागू नहीं होगा।

नए बायलॉज के तहत पहली बार विभिन्न उल्लंघनों के लिए जुर्माना तय किया गया है। यदि किसी पालतू डॉग्स को सार्वजनिक स्थान पर गंदगी फैलाते पाया गया तो मालिक को 10 हजार रुपये का जुर्माना भरना होगा। यह राशि ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियमों के तहत तय जुर्माने के समान होगी। अब इन जुर्मानों की वसूली पानी और संपत्ति कर के बिलों में जोड़कर की जाएगी।

जुर्माने का भी प्रावधान

Pet Dog New Rules: स्ट्रे डॉग्स के लिए तय फीडिंग जोन रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों (आरडब्ल्यूए) के परामर्श से बनाए जाएंगे। यदि इन स्थानों पर गंदगी पाई गई तो संबंधित व्यक्ति पर भी 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

Pet Dog New Rules: बायलॉज में यह भी प्रावधान किया गया है कि अगर किसी घर में डॉग्स के साथ दुर्व्यवहार या उत्पीड़न की शिकायत मिलती है, तो निगम की टीम मौके पर जाकर जांच करेगी, साक्ष्य जुटाएगी और आवश्यक होने पर पालतू डॉग्स को जब्त कर लेगी। साथ ही, उनका पंजीकरण रद्द कर पशु क्रूरता निवारण कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी। अब चार माह की आयु पूरी होने पर हर डॉग्स का नगर निगम में पंजीकरण अनिवार्य होगा। मालिक अपने पालतू द्वारा किसी को चोट या नुकसान पहुंचाने की स्थिति में पूरी तरह जिम्मेदार होंगे। निगम किसी प्रकार की जिम्मेदारी नहीं लेगा।

इन्हें भी पढ़ें:

पीएम मोदी के सिक्योरिटी की कमान ADG दीपांशु काबरा को.. 70 SPG कमांडो ने संभाला मोर्चा

आज जारी हो सकता है NDA का घोषणा पत्र, अमित शाह करेंगे बड़ा ऐलान

बहराइच के कौड़ियाला नदी में नाव पलटी.. 22 लोग थे सवार, पांच बच्चों समेत आठ लोग लापता

Q1. कौन-कौन सी डॉग नस्लों पर बैन लगा है?

A1. पिटबुल, अमेरिकन बुलडॉग, बुल टेरियर, केन कोर्सो, डोगो अर्जेंटीनो, रॉटवाइलर।

Q2. नियम तोड़ने पर कितना जुर्माना लगेगा?

A2. पालतू डॉग से गंदगी फैलाने पर ₹10,000 जुर्माना लगेगा।

Q3. क्या सभी डॉग्स का पंजीकरण अनिवार्य है?

A3. हां, चार माह की आयु पूरी होने पर पंजीकरण अनिवार्य है।