Chandrababu Naidu In Jail: पूर्व CM को कोर्ट से झटका, ख़ारिज की नजरबंदी की याचिका, जाने किस मामले में हुई है जेल
Chandrababu Naidu In Jail पूर्व CM को कोर्ट से झटका, ख़ारिज की नजरबंदी की याचिका, जाने किस मामले में हुई है जेल
Chandrababu Naidu In Jail
विजयवाड़ा: आंध्र प्रदेश में विजयवाड़ा की एक निचली अदालत ने करोड़ों रुपये के कथित घोटाले से संबंधित मामले में गिरफ्तार तेलुगू देशम पार्टी (Chandrababu Naidu In Jail) के प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू की नजरबंदी की याचिका मंगलवार को खारिज कर दी। नायडू फिलहाल 14 दिन की न्यायिक हिरासत के अंतर्गत राजामहेंद्रवरम केंद्रीय कारागार में बंद हैं।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत
नायडू के वकील जयकर मट्टा ने बताया कि नजरबंदी का अनुरोध खारिज कर दिया गया। नायडू का प्रतिनिधित्व करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धार्थ लूथरा के नेतृत्व में वकीलों की एक टीम ने खतरे की आशंका का हवाला देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री को घर में हिरासत में रखने के लिए सोमवार को एक याचिका दायर की थी। नायडू को ‘जेड-प्लस’ श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है। एक स्थानीय अदालत ने करोड़ों रुपये के कथित कौशल विकास निगम घोटाले में भूमिका के लिए नायडू को रविवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।

Facebook



