इस साल जुलाई में लॉन्च होगी चंद्रयान -3, ISRO के प्रमुख ने कही ये बात
इस साल जुलाई में लॉन्च होगी चंद्रयान -3, ISRO के प्रमुख ने कही ये बात! Chandrayaan-3 will be launched in July this year
Chandrayaan-3 Launch date
नई दिल्ली। Chandrayaan-3 will be launched in July this year भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने आज यानी सोमवार को श्रीहरिकोटा से नए जमाने का नेविगेशन सैटेलाइट लॉन्च किया है। प्रक्षेपण आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में सतीश शवन अंतरिक्ष केंद्र से किया गया था। इस सैटेलाइट का नाम है NVS-01, जिसे GSLV-F12 रॉकेट के जरिए लॉन्च पैड-2 से छोड़ा गया।
Chandrayaan-3 will be launched in July this year इसरो प्रमुख डॉ. एस सोमनाथ ने बताया कि भारत के पास 7 नाविक सैटेलाइट्स थे। इनमें से 4 ही काम कर रहे हैं। 3 खराब हो चुके हैं। अगर हम तीनों को बदलते तब तक ये 4 भी बेकार हो जाते। इसलिए हमने पांच नेक्स्ट जेनरेशन नाविक सैटेलाइट्स NVS को छोड़ने की तैयारी की। NVS-01 उनमें से एक है।
वहीं भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के प्रमुख एस सोमनाथ ने बताया कि चंद्रयान -3 इस साल जुलाई में लॉन्च किया जाएगा।
#WATCH | "Chandrayaan-3 will be launched in July this year," says S Somanath, chief of Indian Space Research Organisation (ISRO) pic.twitter.com/J98aXfgmmI
— ANI (@ANI) May 29, 2023

Facebook



