Changes from 1st November: 1 नवंबर से लागू होने जा रहे हैं ये नियम, जानिए कैसे बदलेंगे बैंक, SBI कार्ड, पेंशन और GST की दुनिया, कोई भी अपडेट मिस न करें!

1 नवंबर 2025 से देशभर में कई महत्वपूर्ण नियम बदलने वाले हैं। इन बदलावों का सीधा असर आम आदमी की जेब और रोज़मर्रा की जिंदगी पर पड़ने वाला है।

Changes from 1st November: 1 नवंबर से लागू होने जा रहे हैं ये नियम, जानिए कैसे बदलेंगे बैंक, SBI कार्ड, पेंशन और GST की दुनिया, कोई भी अपडेट मिस न करें!

Changes from 1st November/ image source: IBC24

Modified Date: November 1, 2025 / 09:39 am IST
Published Date: November 1, 2025 9:07 am IST
HIGHLIGHTS
  • 1 नवंबर से कई बड़े बदलाव लागू
  • बच्चों के आधार अपडेट पर 1 साल तक फीस फ्री
  • बैंक अकाउंट में अब चार नॉमिनी जोड़ने की सुविधा
  • SBI कार्ड के डिजिटल पेमेंट पर 1% नया चार्ज

Changes from 1st November: नई दिल्ली: 1 नवंबर 2025 से देशभर में कई महत्वपूर्ण नियम बदलने वाले हैं। इन बदलावों का सीधा असर आम आदमी की जेब और रोज़मर्रा की जिंदगी पर पड़ने वाला है। आधार अपडेट, बैंक नॉमिनी, पेंशन नियम, जीएसटी स्लैब और LPG कीमतें-हर क्षेत्र में बदलाव देखने को मिलेंगे। आइए विस्तार से जानें 1 नवंबर से होने वाले बड़े बदलाव।

आधार अपडेट: बच्चों का अपडेट होगा मुफ्त

यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने ऐलान किया है कि अब बच्चों के आधार कार्ड के बायोमेट्रिक अपडेट पर कोई फीस नहीं लगेगी। यह सुविधा एक साल तक मुफ्त रहेगी। वहीं, वयस्कों के लिए नाम, जन्मतिथि, पता या मोबाइल नंबर बदलने के लिए ₹75 और फिंगरप्रिंट या आइरिस स्कैन जैसी बायोमेट्रिक जानकारी अपडेट करने के लिए ₹125 शुल्क लिया जाएगा।

बैंक नियम में बदलाव: ज्यादा नॉमिनी जोड़ने की सुविधा

Changes from 1st November: 1 नवंबर से बैंक अकाउंट, लॉकर या सेफ कस्टडी आइटम के लिए चार नॉमिनी तक जोड़ने की सुविधा मिलेगी। इसका मकसद परिवारों को इमरजेंसी में फंड तक आसान पहुंच देना और मालिकाना हक के झगड़ों से बचाना है। नॉमिनी जोड़ने और बदलने की प्रक्रिया भी ग्राहकों के लिए सरल बनाई गई है।

 ⁠

SBI कार्ड और डिजिटल पेमेंट्स पर नई फीस

Changes from 1st November: SBI कार्ड यूज़र्स अब MobiKwik, CRED जैसी थर्ड-पार्टी ऐप्स के जरिए एजुकेशन पेमेंट करने पर 1% फीस देंगे। इसके अलावा डिजिटल वॉलेट में ₹1,000 से अधिक लोड करने पर भी 1% शुल्क लागू होगा।

पेंशनभोगियों के लिए जरूरी अपडेट

Changes from 1st November: सभी रिटायर्ड सेंट्रल और स्टेट गवर्नमेंट कर्मचारियों को अपना सालाना लाइफ सर्टिफिकेट नवंबर के अंत तक जमा करना होगा। इसे बैंक ब्रांच में या ऑनलाइन जीवन प्रमाण पोर्टल के जरिए किया जा सकता है। डेडलाइन मिस करने पर पेंशन पेमेंट में देरी या रुकावट हो सकती है।

नए GST स्लैब लागू होंगे

सरकार 1 नवंबर से GST सिस्टम में बदलाव कर रही है। पहले के चार-स्लैब (5%, 12%, 18%, 28%) को बदलकर कुछ वस्तुओं के लिए स्पेशल रेट और लग्जरी गुड्स पर 40% टैक्स लागू किया जाएगा। इस कदम से इनडायरेक्ट टैक्स स्ट्रक्चर को सरल बनाने की कोशिश की जा रही है।

NPS से UPS में स्विच करने की समय सीमा बढ़ी

Changes from 1st November: जो कर्मचारी NPS से यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) में जाना चाहते हैं, उनके पास अब 30 नवंबर तक का समय है। इससे कर्मचारियों को रिव्यू करने और स्विच करने में अतिरिक्त समय मिलेगा।

तैयारी कैसे करें?

  • आधार और बैंक नॉमिनी अपडेट समय पर करें।

  • SBI कार्ड से डिजिटल पेमेंट पर लगने वाली नई फीस का ध्यान रखें।

  • पेंशनभोगी लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना न भूलें।

  • GST और LPG अपडेट से पहले अपने बजट को एडजस्ट करें।

इन्हें भी पढ़ें :-

Petrol Diesel Price 1 November 2025: पेट्रोल 2.43 और डीजल 3.02 रुपए महंगा, आम जनता को लगा जोर का झटका, लोग बोले- ये अच्छे नहीं…शुरुआत है बुरे दिन की

MP Weather News: भोपाल और रतलाम से लेकर बालाघाट तक, क्या आपका इलाका है तैयार? मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश और ठंड का चेतावनी संदेश !


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।