Petrol Diesel Price 1 November 2025: पेट्रोल 2.43 और डीजल 3.02 रुपए महंगा, आम जनता को लगा जोर का झटका, लोग बोले- ये अच्छे नहीं…शुरुआत है बुरे दिन की
Petrol Diesel Price 1 November 2025: पेट्रोल 2.43 और डीजल 3.02 रुपए महंगा, आम जनता को लगा जोर का झटका, लोग बोले- ये अच्छे नहीं...शुरुआत है बुरे दिन की
Petrol Diesel Price 15 December 2025: बस ट्रक मालिकों की हो गई चांदी, 80 रुपए से नीचे आया डीजल का रेट / Image: File
- पेट्रोल 2.43 रुपए प्रति लीटर महंगा
- डीजल 3.02 रुपए प्रति लीटर महंगा
- आज से लागू हो गए नए रेट
बिजनेस: Petrol Diesel Price 1 November 2025 महज 15 दिनों की राहत के बाद सरकार एक बार फिर आम जनता को जोर का झटका दिया। जी हां सरकार ने पेट्रोल-डीजल के रेट में बढ़ोतरी की है। जारी अधिसूचना के अनुसार पेट्रोल के रेट में 2.43 रुपए और डीजल के रेट में 3.02 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। इस संबंध में सरकार की ओर से अधिकारिक सूचना जारी कर दी गई है। पेट्रोल—डीजल के नए रेट आज से ही यानि 1 नवंबर से देशभर में लागू कर दिए गए हैं।
Petrol Diesel Price 1 November 2025 वित्त मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, पाकिस्तान सरकार ने पेट्रोल की कीमत में 2.43 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि की गई है, जिससे यह 263.02 रुपए से बढ़कर 265.45 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं, डीजल 3.02 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया है, जिसके बाद कीमत बढ़कर 275.42 रुपए से 278.44 रुपए प्रति लीटर निर्धारित की गई है।
अधिकारियों के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में हालिया वृद्धि को देखते हुए यह समायोजन किया गया है। इस बढ़ोतरी से पहले से ही महंगाई का सामना कर रही जनता पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। इससे पहले 15 अक्टूबर को सरकार ने पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में अधिकतम 5.66 रुपए प्रति लीटर तक की कटौती की थी। उस समय वित्त मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार, पेट्रोल की कीमत 268.68 रुपए से घटाकर 263.02 रुपए प्रति लीटर कर दी गई थी।

वहीं, हाई-स्पीड डीजल की कीमत 1.39 रुपए घटाकर 276.81 रुपए से 275.41 रुपए प्रति लीटर कर दी गई थी। इसके साथ ही, केरोसिन ऑयल की कीमत 3.26 रुपए कम होकर 184.97 रुपए से घटकर 181.71 रुपए प्रति लीटर कर दी गई थी, और लाइट डीजल ऑयल की कीमत 2.74 रुपए घटाकर 165.50 रुपए से 162.76 रुपए प्रति लीटर तय की गई थी।

Facebook



