NPS को लेकर नियमों में हुआ बदलाव, अब नहीं देना होगा ये चार्ज, आसान होगा पेंशन निकालना

Changes in the rules regarding NPS: अब एनपीएस सब्सक्राइबर्स पेंशन फंड से बाहर निकलकर किसी भी सालाना योजना का चुनाव कर सकते हैं और इसके लिए सब्सक्राबर्स को कोई शुल्क भी नहीं देना होगा।

NPS को लेकर नियमों में हुआ बदलाव, अब नहीं देना होगा ये चार्ज, आसान होगा पेंशन निकालना

Budget 2024 For Woman

Modified Date: July 30, 2023 / 04:09 pm IST
Published Date: July 30, 2023 4:09 pm IST

Changes in the rules regarding NPS: नई दिल्ली। पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने 27 जुलाई 2023 को एक नोटिफिकेशन जारी कर एनपीएस यानी नेशनल पेंशन स्कीम से बाहर निकलने के लिए नियमों को सरल कर दिया है। इससे एनपीएस के करोड़ों सब्सक्राइबर्स को फायदा होगा, जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि अब एनपीएस सब्सक्राइबर्स पेंशन फंड से बाहर निकलकर किसी भी सालाना योजना का चुनाव कर सकते हैं और इसके लिए सब्सक्राबर्स को कोई शुल्क भी नहीं देना होगा।

इस पेंशन स्कीम को छोड़कर कोई बाहर निकलना चाहता है तो उसके लिए अब आसान हो जाएगा। PFRDA ने लोगों को सुविधा देने के लिए नियमों को और आसान कर दिया है, PFRDA ने सरकार, पीओपी और नेशनल पेंशन सिस्टम ट्रस्ट के नोडल अधिकारियों को आदेश दिया है कि वह एनपीएस ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से स्कीम चुनने में मदद करें ताकि आगे उन्हें किसी तरह की परेशानी ना हो।

नहीं देना होगा चार्ज

PFRDA ने कहा है कि ग्राहक किसी भी तरह की सालाना सर्विस चुन सकते हैं और उसके लिए उन्हें कोई चार्ज भी नहीं देना होगा। नियामक ने कहा है कि सब्सक्राइबर पहले से ही सरकार को टैक्स के रूप में शुल्क दे रहे हैं इसलिए उनसे कोई और अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जाएगा। बीमा कंपनियों को निर्देश दिया गया है कि वह केवल प्रीमियम की रकम ही सब्सक्राइबर से ले सकती हैं, इसके अलावा उन पर किसी भी अन्य तरह के शुल्क के लिए दबाव नहीं डाला जा सकेगा।

 ⁠

एनपीएस से बाहर निकलने का नियम

PFRDA के नियम के अनुसार, एनपीएस में अगर सब्सक्राइबर द्वारा जमा राशि व ब्याज कुल मिलाकर 5 लाख रुपये से कम है तो वह सारी रकम एक साथ बाहर निकाल सकते हैं, इससे अधिक होने पर 40 फीसदी रकम को पेंशन के लिए रखा जाएगा और 60 फीसदी रकम बाहर एकसाथ निकाली जा सकती है। 40 फीसदी रकम का इस्तेमाल पेंशन प्लान खरीदने के लिए किया जाता है, अगर सब्सक्राइबर 60 साल की उम्र से पहले ही कोई पेंशन प्लान खरीदना चाहता है तो उसे कॉपर्स का कम-से-कम 80 फीसदी इस्तेमाल करना होगा।

read more: महंगाई मुद्दा नहीं है “दारू” मुद्दा है, भाजपा नेता का बड़ा बयान, प्रदेश सरकार पर साधा निशाना 

read more: राजिम बना रणक्षेत्र, नाबालिक से दुष्कर्म मामले पर BJP ने किया थाने का घेराव, पुलिस से झूमाझटकी भी..


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com