Char Dham Yatra 2023: अप्रैल माह से शुरू होगी चारधाम यात्रा, रजिस्ट्रेशन हुआ अनिवार्य, दर्शन के लिए किए गया ये खास इंतेज़ाम

Char Dham Yatra will start from the month of April, registration is mandatory : ऑनलाइन और ऑफलाइन पंजीकरण काउंटर स्थापित होंगे

Char Dham Yatra 2023: अप्रैल माह से शुरू होगी चारधाम यात्रा, रजिस्ट्रेशन हुआ अनिवार्य, दर्शन के लिए किए गया ये खास इंतेज़ाम

Chardham yatra stopped: Heavy snowfall in Kedarnath-Badrinath

Modified Date: February 8, 2023 / 07:57 pm IST
Published Date: February 8, 2023 7:53 pm IST

Char Dham Yatra will start from the month of April: ऋषिकेश: : श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी उत्तराखंड सरकार जल्द ही चारधाम की यात्रा शुरू करने जा रही है। जिसके लिए पर्यटन विभाग ज़ोरो शोरो से तैयारियों में जुटा हुआ है। बता दें कि इस बार चार धाम की यात्रा 22 अप्रैल से शुरू होगी। यात्रा को लेकर इस बार नियमो में कई बड़े बदलाव किये गए है। जिसके तहत अब भक्तों को रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया गया है। यात्रा सुगम और सुरक्षित रहे इसके लिए इस बार सरकार ने अभी से ही यात्रा को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। हालांकि अभी तकरीबन यात्रा में ढाई महीने का वक्त है, लेकिन इस बार भी यात्रा में उम्मीद जताई जा रही है कि भारी संख्या में यात्री चार धाम यात्रा करेंगे।

यह भी पढ़े :चीन ने ऑस्टिन और जनरल वेई फेंघे के बीच फोन पर बातचीत का अनुरोध ठुकराया: पेंटागन

ऑनलाइन और ऑफलाइन पंजीकरण काउंटर स्थापित होंगे

 ⁠

नगर निगम सभागार ऋषिकेश में हुई बैठक में उत्तराखंड पर्यटन ने 10 अप्रैल से पहले ऑनलाइन और ऑफलाइन पंजीकरण काउंटर स्थापित करेगा। चारधाम यात्रा प्रशासन संगठन ने सभी विभागों को 31 मार्च से पहले तैयारियों को पूरा करने के निर्देश दिए। चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण 20 फरवरी से शुरू होने की उम्मीद है। बता दें कि 22 अप्रैल से अक्षय तृतीया शुरू होने हो रहे है। इस खास दिन से चारधाम यात्रा शुरू हो जाएगी।

यह भी पढ़े :: Vivo V27 Pro : भारत में इस दिन लॉन्च होने जा रही वीवो की ये धांसू स्मार्टफोन, कीमत से लेकर फीचर तक यहां जानें सबकुछ

22 अप्रैल को यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट खुलेंगे

इसके साथ ही बता दें कि केदारनाथ धाम के कपाट 26 अप्रैल को खोले जाएंगे। वहीं, गुरुवार को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि भी घोषित की जा चुकी है। इस वर्ष बदरीनाथ के कपाट 27 अप्रैल को सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर खुलेंगे। तो वही 22 अप्रैल को यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट खुलेंगे। 2022 में पहली बार चारों धामों में करीब 46 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए। 19 नवंबर को बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने के साथ ही चारधाम यात्रा का समापन हो गया था।

यह भी पढ़े : चीन ने ऑस्टिन और जनरल वेई फेंघे के बीच फोन पर बातचीत का अनुरोध ठुकराया: पेंटागन

यात्रियों के लिए टोकन सिस्टम शुरू किया जा रहा

Char Dham Yatra will start from the month of April: दर्शन के दौरान भक्तों को लंबे वक्त तक लाइन में खड़ा हों पड़ता है। लेकिन इस बार यात्रियों के लिए टोकन सिस्टम शुरू किया जा रहा है। इसके जरिए यात्रियों को कई घंटों लाइन में लगने में परेशानी से दो-चार नहीं होना पड़ेगा। इतना ही नहीं यात्रियों को टोकन देते वक्त यह बताया जाएगा कि किस समय वह मंदिर में दर्शन कर सकते हैं. इससे यहां की व्यवस्थाएं भी बेहतर होंगी और यात्रियों को परेशानियां भी नहीं होंगी दी और दर्शन भी शांति पूर्वक हो जायेगा।

 


लेखक के बारे में