खालिस्तानी आतंकियों से जुड़े नीमराना होटल गोलीबारी मामले में मुख्य हमलावरों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल

खालिस्तानी आतंकियों से जुड़े नीमराना होटल गोलीबारी मामले में मुख्य हमलावरों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल

खालिस्तानी आतंकियों से जुड़े नीमराना होटल गोलीबारी मामले में मुख्य हमलावरों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल
Modified Date: January 4, 2026 / 04:55 pm IST
Published Date: January 4, 2026 4:55 pm IST

नयी दिल्ली, चार जनवरी (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने खालिस्तानी आतंकवादी अर्श डाला से जुड़े 2024 के नीमराना होटल गोलीबारी मामले में कथित तौर पर शामिल दो मुख्य हमलावरों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों-पुनीत और नरिंदर लल्ली के खिलाफ शनिवार को राजस्थान के जयपुर की एक अदालत में भारतीय न्याय संहिता, शस्त्र अधिनियम और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत विभिन्न अपराधों के लिए आरोपपत्र दाखिल किया गया।

एनआईए द्वारा जारी एक बयान में आरोप लगाया गया कि पंजाब के रहने वाले हमलावरों ने गोलीबारी की थी और वे नीमराना (हरियाणा) स्थित हाईवे किंग होटल के मालिकों को धमकाने तथा रंगदारी की मांग करने में भी शामिल थे।

 ⁠

इसके साथ ही, इस मामले में अब तक कुल नौ आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया जा चुका है।

बयान में कहा गया कि होटल पर हमला सितंबर 2024 में खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) के आतंकवादी-गैंगस्टर सिंडिकेट द्वारा किया गया था। सिंडिकेट का नेतृत्व घोषित आतंकवादी अर्शदीप सिंह उर्फ ​​अर्श डाला और बंबिया गिरोह कर रहे थे।

एजेंसी ने आरोप लगाया कि गिरोह के सदस्य दिनेश गांधी और सौरभ कटारिया हमले की योजना बनाने में शामिल थे, जिसे पुनीत और नरिंदर ने अंजाम दिया था। एजेंसी ने आरोप लगाया कि इन दोनों को डाला और गांधी का संरक्षण प्राप्त था।

एनआईए ने अपनी जांच के दौरान पुनीत और नरिंदर की कथित भूमिका का खुलासा किया, जिन्होंने हमले में प्रतिबंधित हथियारों का इस्तेमाल किया था और सिंडिकेट की ओर से धमकी भी दी थी।

जांच एजेंसी ने यह भी आरोप लगाया कि ये दोनों गिरोह से लगातार धन, आश्रय और हथियार प्राप्त कर रहे थे ताकि केटीएफ के उद्देश्यों को बढ़ावा दिया जा सके।

भाषा अमित नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में