चतरा पुलिस ने 25 लाख रुपये कीमत का अफीम जब्त किया, छह तस्कर गिरफ्तार

चतरा पुलिस ने 25 लाख रुपये कीमत का अफीम जब्त किया, छह तस्कर गिरफ्तार

चतरा पुलिस ने 25 लाख रुपये कीमत का अफीम जब्त किया, छह तस्कर गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 pm IST
Published Date: June 28, 2021 8:18 pm IST

चतरा, 28 जून (भाषा) झारखंड के चतरा में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारकर सोमवार को लगभग 25 लाख रुपये मूल्य के 135 बोरे अफीम डोडा के जब्त किए और आधा दर्जन तस्करों को धरदबोचा।

चतरा के पुलिस अधीक्षक ऋषव कुमार झा ने बताया कि उनको मिली गुप्त सूचना के आधार पर चतरा पुलिस ने अफीम तस्करों के खिलाफ आज उस समय बड़ी सफलता हासिल की जब पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के यादव होटल के समीप से बिहार की ओर ले जाए जा रहे राजस्थान नंबर के ट्रक से 135 बोरा अफीम डोडा बरामद किया। बरामद डोडा की कीमत लगभग 25 लाख रुपये बतायी गयी है।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ऋषव कुमार झा ने बताया कि यह भी पता चला था कि ट्रक के साथ एक स्कार्पियो कार भी आ रही है। टीम ने स्कॉर्पियो एवं ट्रक में बैठे चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।

 ⁠

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों के स्वीकारोक्ति के बयान के आधार पर राजस्थान से आये दो अन्य व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में सदर थाना में एनडीपीएस एक्ट एवं अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा, सं इन्दु, शफीक


लेखक के बारे में