Naxal Affected Districts News: अब देश के 11 जिलों में ही नक्सलियों का ‘लाल आतंक’ बाकी.. आज माड़ के जंगलों से बाहर आकर माओवादी करेंगे सरेंडर!..

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 40वीं बटालियन के कामटेरा शिविर में 39 महिलाओं सहित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के 50 कार्यकर्ताओं ने सुरक्षा बलों के समक्ष आत्मसमर्पण किया है।

Naxal Affected Districts News: अब देश के 11 जिलों में ही नक्सलियों का ‘लाल आतंक’ बाकी.. आज माड़ के जंगलों से बाहर आकर माओवादी करेंगे सरेंडर!..

Naxal Affected Districts News || Image- ANI Files

Modified Date: October 16, 2025 / 09:01 am IST
Published Date: October 16, 2025 9:00 am IST
HIGHLIGHTS
  • नक्सल प्रभावित जिले घटकर 11 हुए
  • 50 माओवादी कैडरों ने किया सरेंडर
  • अमित शाह ने बताया ऐतिहासिक मील का पत्थर

Naxal Affected Districts News: नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को देश भर में नक्सल और माओवादी नेताओं द्वारा किए गए सरेंडर की तारीफ की। उन्होंने इसे नक्सलवाद को पूरी तरह से खत्म करने के सरकार के चल रहे कोशिशों में एक “ऐतिहासिक मील का पत्थर” बताया। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगातार गिरावट पर प्रकाश डालते हुए शाह ने कहा कि सबसे अधिक प्रभावित जिलों की संख्या छह से घटकर तीन हो गई है, जबकि कुल प्रभावित जिलों की संख्या 18 से घटकर 11 हो गई है।

‘एक्स’ पर किया ट्वीट

अमित शाह ने ‘X’ पर लिखा, “नक्सलवाद के खात्मे में ऐतिहासिक उपलब्धि। आज सबसे अधिक प्रभावित जिलों की संख्या 6 से घटकर मात्र 3 रह गई है और प्रभावित जिलों की संख्या 18 से बढ़कर 11 हो गई है।”

उन्होंने कहा, “आतंकवाद मुक्त भारत के लिए मोदी जी के दृष्टिकोण के तहत, अथक आतंकवाद विरोधी अभियान और जन-केंद्रित विकास वामपंथी उग्रवादियों के लिए जगह कम कर रहे हैं, जिससे उनके छिपने की कोई जगह नहीं बची है। 31 मार्च, 2026 तक भारत नक्सलवाद के खतरे से मुक्त हो जाएगा।”

 ⁠

बुधवार को बड़े पैमाने पर नक्सलियों ने किया सरेंडर

Naxal Affected Districts News: बता दें कि, छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 40वीं बटालियन के कामटेरा शिविर में 39 महिलाओं सहित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के 50 कार्यकर्ताओं ने सुरक्षा बलों के समक्ष आत्मसमर्पण किया है।

यह सरेंडर सीनियर माओवादी नेता राजमन मंडावी और राजू सलाम की अगुवाई में हुआ। दोनों माओवादी दक्षिण क्षेत्रीय समिति (एसजेडसीएम) के सदस्य थे। आत्मसमर्पण करने वाले कैडरों ने 39 हथियार सौंपे। इनमें 7 एके-47 राइफलें, 2 एसएलआर, 4 इंसास राइफलें, 1 इंसास एलएमजी और 1 स्टेन गन शामिल हैं। वही कल किये गए सरेंडर से अलग आज भी माड़ के दक्षिण में बीजापुर जिले के भैरमगढ़ क्षेत्र में पहुंचने की उम्मीद है।

READ MORE: दिवाली से पहले खूब होगा धन लाभ, इन राशि वालों के लिए आज गुड न्यूज, पढ़ें आज का राशिफल

READ ALSO: ईपीएफओ ने नियमों में किया बदलाव तो ओवैसी उठाया सवाल, अब EPFO ने दिया ये करारा जवाब 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown