चिदंबरम की रिमांड 2 सितंबर तक बढ़ी, जेल जाने के डर से चिदंबरम ने की रिमांड बढ़ाने की पेशकश

चिदंबरम की रिमांड 2 सितंबर तक बढ़ी, जेल जाने के डर से चिदंबरम ने की रिमांड बढ़ाने की पेशकश

  •  
  • Publish Date - August 30, 2019 / 11:09 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

नईदिल्ली। INX मीडिया केस में पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम की रिमांड बढ़ गई है। शुक्रवार को हुई सुनवाई में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो की विशेष अदालत ने 2 सितंबर तक पी चिदंबरम की रिमांड अवधि बढ़ा दी है। जानकारी के अनुसार कोर्ट में चिदंबरम ने कहा कि -‘ मैंने अपने वकील को कहा था कि अगर सीबीआई रिमांड मांगेगी तो उसका विरोध करेंगे,’ चिदंबरम ने कहा कि ’55 घंटे पूछताछ में कुछ नहीं मिला। एक भी बैंक खाते, शेल कंपनी के बारे में कुछ नही मिला।

read more: आयकर रिटर्न कल तक कर लें, आगे नहीं बढ़ेगी डेट

चिदंबरम ने कोर्ट में कहा कि ‘सुप्रीम कोर्ट में हमनें कहा था कि सोमवार तक कस्टडी में रहने में कोई दिक्कत नही लेकिन अगर 5 दिनों की कस्टडी मांगेंगे तो हम विरोध करेंगे।’ चिदंबरम ने कहा कि ‘सोमवार तक कस्टडी में रहने पर दोनों पक्षों ने हामी भरी थी। सीबीआई ने इसका विरोध किया। सीबीआई ने कहा कि हमनें कभी नहीं कहा कि हम इसमें आपके साथ है। ‘

read more: NRC की अंतिम लिस्ट कल, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़ी सुरक्षा…

बता दें कि केन्द्रीय जांच ब्यूरो ने 15 मई, 2017 को एक प्राथमिकी दर्ज की जिसमें आरोप लगाया गया था कि आईएनएक्स मीडिया समूह को विदेश से 305 करोड़ का निवेश प्राप्त करने के लिये विदेशी निवेश संवर्द्धन बोर्ड की मंजूरी देने में अनियमिततायें की गई। यह मंजूरी उस वक्त दी गयी थी जब चिदंबरम वित्त मंत्री थे। इसके बाद, 2017 में ही प्रवर्तन निदेशालय ने चिदंबरम के खिलाफ धन शोधन का मामला दर्ज किया।

read more: उर्मिला मातोंडकर ने धारा 370 हटाए जाने को बताया ‘अमानवीय’, कहा मेरे…

इससे पहले खबर आई थी कि आज सीबीआई चिदंबरम की हिरासत को और बढ़ाने पर जोर नहीं डालेगी। ऐसे में अगर उनका रिमांड नहीं बढ़ाया जाता है, तो फिर उन्हें न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल जाना पड़ सकता है। लिहाजा चिदंबरम ने खुद रिमांड बढ़ाने की पेशकश की थी।

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/UrUYiZAkvoY” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>