Rajasthan News: श्री जड़खोर गोष्ठ बिहारी मंदिर पहुंचे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, कहा- गौशालाओं के लिए बढ़ाया अनुदान, गायों के संरक्षण व संवर्धन के लिए हुए विशेष काम

श्री जड़खोर गोष्ठ बिहारी मंदिर पहुंचे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, Chief Minister Bhajanlal Sharma reached Shri Jadkhor Goshtha Bihari Temple

Rajasthan News: श्री जड़खोर गोष्ठ बिहारी मंदिर पहुंचे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, कहा- गौशालाओं के लिए बढ़ाया अनुदान, गायों के संरक्षण व संवर्धन के लिए हुए विशेष काम

Rajasthan News. Image Source- DPR

Modified Date: September 29, 2025 / 12:12 am IST
Published Date: September 28, 2025 11:05 pm IST

जयपुरः Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमारी सनातन संस्कृति में गौ माता को विशेष महत्व दिया गया है तथा गाय को देवत्व का प्रतीक माना गया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने गौ संरक्षण और संवर्धन की दिशा में अभूतपूर्व कदम उठाते हुए पंजीकृत गौशाला के लिए मिलने वाले अनुदान को बढ़ाकर 50 रुपये प्रति गाय प्रतिदिन और छोटे बछड़ों के लिए 25 रुपये प्रतिदिन किया है। शर्मा रविवार को डीग जिले के गुहाना स्थित जड़खोर गौ-धाम में आयोजित कृष्ण बलराम गौ-आराधन महोत्सव को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने बजट वर्ष 2025-26 में प्रदेश के लघु एवं सीमान्त किसानों को बैलों से खेती करने पर प्रोत्साहन राशि के रूप में 30 हजार रुपये प्रतिवर्ष देने का प्रावधान किया है।

Read More : MP News : सिंगर सोनू निगम को मिला राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया सम्मानित

प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प से सनातन संस्कृति का हो रहा उत्थान

Rajasthan News: मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प से पूरे देश में सनातन संस्कृति का उत्थान हो रहा है। अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर तथा महाकाल कॉरिडोर का निर्माण हमारी विरासत को मजबूत कर रहे हैं। इसी दिशा में हमारी सरकार ने खाटूश्याम जी मंदिर, पूंछरी का लौठा सहित प्रमुख धार्मिक स्थलों के विकास के लिए बजट में प्रावधान किए हैं। साथ ही हमारी सरकार भगवान कृष्ण के जीवन से जुड़े स्थलों को कृष्ण गमन पथ के रूप में विकसित कर रही है।

 ⁠

Read More : Kota News: आग लगने से अभिनेत्री रीता शर्मा के दो बेटों की मौत, TV शो ‘श्रीमद् रामायण’ में पुष्कल की भूमिका निभाने वाले वीर शर्मा भी शामिल 

भगवान कृष्ण का साक्षात स्वरूप मद्भागवत

शर्मा ने कहा कि हमारी संस्कृति को आगे बढ़ाने में संतों-महंतों का विशेष महत्व है। मद्भागवत् भगवान कृष्ण का साक्षात स्वरूप है तथा हमारे जीवन के लिए मार्गदर्शक है। इसके दर्शन मात्र से जीवन में सुख, शांति और संतोष प्राप्त होता है। हमें इन आदर्शों को अपने आचरण में अपनाना चाहिए। उन्होंने आह्वान किया कि सभी संस्कृति के संरक्षण एवं गौ माता की सेवा का संकल्प लें। राज्य सरकार हमारी समृद्ध सनातन संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए हरसंभव कदम उठाने के लिए तत्पर है। इससे पहले मुख्यमंत्री ने जड़खोर गोष्ठ बिहारी मंदिर में सपत्नीक दर्शन किए और कामधेनु गोशाला में गौ-पूजन कर गाय को गुड़ व हरा चारा खिलाया। साथ ही शर्मा ने परम पूज्य स्वामी राजेन्द्रदास देवाचार्यजी महाराज के मुख से भागवत कथा का श्रवण किया। इस अवसर पर गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, विधायक नौक्षम चौधरी सहित विभिन्न साधु-संत एवं बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।