मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पंचायत चुनाव नामांकन के दौरान हिंसा के लिए विपक्ष को जिम्मेदार ठहराया

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पंचायत चुनाव नामांकन के दौरान हिंसा के लिए विपक्ष को जिम्मेदार ठहराया

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पंचायत चुनाव नामांकन के दौरान हिंसा के लिए विपक्ष को जिम्मेदार ठहराया
Modified Date: June 15, 2023 / 05:27 pm IST
Published Date: June 15, 2023 5:27 pm IST

कोलकाता, 15 जून (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को विपक्षी दलों पर पंचायत चुनाव नामांकन के दौरान हिंसा करा राज्य की छवि खराब करने का आरोप लगाया।

तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो बनर्जी ने महेशतला में पार्टी कार्यालय के बाहर पत्रकारों से कहा कि जिनका प्रदर्शन अच्छा नहीं था, उन्हें इस बार पार्टी ने टिकट नहीं दिया है।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘विपक्षी दल नामांकन के दौरान हिंसा भड़का कर गड़बड़ी पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। वे राज्य की छवि को धूमिल करने के लिए ऐसा कर रहे हैं। चोपड़ा क्षेत्र (उत्तर दिनाजपुर जिले में) में आज हुई हिंसा के पीछे माकपा है और आईएसएफ (दक्षिण 24 परगना) के भंगोरे में हमारे कार्यकर्ताओं पर हमला कर रही है।’’

 ⁠

पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने को लेकर पिछले एक हफ्ते के दौरान बंगाल के विभिन्न हिस्सों में हिंसक घटनाएं सामने आई हैं।

भाषा शफीक पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में