मुख्य सचिव ने नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर निर्माण कार्यों का जायजा लिया

मुख्य सचिव ने नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर निर्माण कार्यों का जायजा लिया

मुख्य सचिव ने नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर निर्माण कार्यों का जायजा लिया
Modified Date: May 1, 2025 / 11:05 am IST
Published Date: May 1, 2025 11:05 am IST

नोएडा, एक मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने बुधवार को यहां जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर निर्माण कार्यों और तैयारियों का जायजा लिया।

सूत्रों के अनुसार सिंह ने इस मौके पर एक बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया कि नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ानों का परिचालन शुरू करने की तारीखों का एलान जल्द किया जाना है, इसलिए बचे हुए कामों को तय समय के अंदर पूरा कर लिया जाए।

उन्होंने बैठक में अधिकारियों से कहा कि जेवर हवाईअड्डे का काम राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने अधिकारियों को परियोजना की नियमित समीक्षा करने, गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता न करने के निर्देश भी दिए।

 ⁠

बैठक के बाद मुख्य सचिव ने हवाई अड्डे के टर्मिनल भवन, कार्गो स्थल एवं अन्य निर्माणाधीन स्थलों का निरीक्षण किया। बैठक में यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुणवीर सिंह और गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

भाषा सं. वैभव

वैभव


लेखक के बारे में