आए दिन देश की धरती पर चीनी घुसपैठ, पीएम मोदी मौन क्यों हैं? – कांग्रेस नेता सुरजेवाला

आए दिन देश की धरती पर चीनी घुसपैठ, पीएम मोदी मौन क्यों हैं? - कांग्रेस नेता सुरजेवाला

आए दिन देश की धरती पर चीनी घुसपैठ, पीएम मोदी मौन क्यों हैं? – कांग्रेस नेता सुरजेवाला
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 pm IST
Published Date: August 31, 2020 8:17 am IST

नई दिल्ली। भारतीय सीमा पर चीनी सैनिकों की घुसपैठ को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। सोशल मीडिया के जरिए वीडियो संदेश भेजकर पीएम मोदी चुप क्यों हैं? बड़ा सवाल किया है।

Read More News: अधिवक्ता प्रशांत भूषण के खिलाफ अवमानना केस में सुप्रीम कोर्ट ने लगाया 1 रुपये का जुर्माना, 1 रुपये जमा करने को दिया 15 दिन का समय 

1.50 मिनट के वीडियो में सुरजेवाला ने सवाल खड़ा करते हुए चीनी सैनिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। अपने ट्वीट में सुरजेवाला ने लिखा— आए दिन भारत की संप्रुभता पर हमला हो रहा है, आए दिन हमारी सरज़मीं पर क़ब्ज़े का दुस्साहस, आए दिन देश की धरती पर चीनी घुसपैठ, मोदी जी, पर “लाल आँख” कहाँ हैं, चीन से आँखों में आँखें डाल कब बात होगी, पी.एम मौन क्यों हैं?

 ⁠

Read More News: भारतीय अर्थव्यवस्था पर राहुल गांधी का वीडियो, सीएम भूपेश बघेल ने राहुल के वीडियो को किया पोस्ट 

बताते चले कि भारत और चीन के सैनिकों के बीच एक बार फिर झड़प हुई है। बताया गया है कि 29 अगस्त की रात यह झड़प पेंगोंग त्सो झील के पास हुई है। सरकार ने इस पर कहा है कि हमारे जाबांज जवानों ने चीनी सैनिकों की घुसपैठ को नाकाम कर दिया है।

Read More News: गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के सुरक्षाकर्मी और वाहन चालक हुए कोरोना पॉजिटिव, 7 दिन आइसोलेशन में रहेंगे मंत्री 

भारतीय सेना के पीआरओ कर्नल अमन आनंद ने कहा, ‘पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के जवानों ने 29/30 अगस्त की रात को पूर्वी लद्दाख में चल रहे गतिरोध के दौरान दोनों देशों के बीच शांति स्थापित करने के लिए हुई सैन्य और राजनयिक बातचीत का उल्लंघन किया और यथास्थिति को बदलने के लिए घुसपैठ की।’

Read More News: “मोदी सरकार ने भारतीय अर्थव्यवस्था को कैसे नष्ट किया है”, केंद्र के खिलाफ राहुल रिलीज कर रहे वीडियो सीरीज 


लेखक के बारे में