कोच्चि में प्रदर्शित पेंटिंग पर ईसाई समूहों ने जताई आपत्ति
कोच्चि में प्रदर्शित पेंटिंग पर ईसाई समूहों ने जताई आपत्ति
कोच्चि, 30 दिसंबर (भाषा) ईसाई समूहों ने कोच्चि में आयोजित एक द्विवार्षिक प्रदर्शनी में प्रदर्शित एक पेंटिंग की आलोचना करते हुए कहा है कि इससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।
यह पेंटिंग ‘इदम’ प्रदर्शनी का हिस्सा है जिसका आयोजन दो साल में एक बार होता है।
केरल के एक कलाकार की बनाई इस पेंटिंग पर आरोप है कि इसमें ईसा मसीह के अंतिम भोज का विकृत चित्रण प्रस्तुत किया गया है।
आलोचकों ने यह भी कहा कि यह पेंटिंग कुछ साल पहले एक पत्रिका में भी प्रकाशित हुई थी, तब भी उस पर इसी तरह की आपत्तियां जताई गई थीं।
जब प्रदर्शनी के अधिकारियों से संपर्क किया गया, तो उन्होंने इस पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया।
सूत्रों के अनुसार, विरोध के बाद प्रदर्शनी के अधिकारियों ने पेंटिंग प्रदर्शित किए जाने की जगह कन्वेंशन सेंटर को दो दिन के लिए बंद करने का निर्णय लिया।
सिरो-मलाबार चर्च और केरल लैटिन कैथोलिक एसोसिएशन (केएलसीए) कोच्चि डायोसीस समिति ने कहा कि प्रदर्शनी में समुदायों की आस्था पर पड़ने वाले प्रभाव को ध्यान में रखे बिना कला के नाम पर कुछ भी प्रदर्शित नहीं किया जाना चाहिए।
केएलसीए ने कहा, “ईसा मसीह के अंतिम भोज की छवि को ईसाई और पूरी दुनिया के लोग अपने दिल के पास रखते हैं।”
भाषा जोहेब संतोष
संतोष

Facebook



