नोएडा में आठवीं कक्षा का छात्र दो दिन से लापता
नोएडा में आठवीं कक्षा का छात्र दो दिन से लापता
नोएडा, 23 मार्च (भाषा) थाना सेक्टर -113 क्षेत्र के सर्फाबाद गांव में स्थित यदू पब्लिक स्कूल में आठवीं कक्षा का 15 वर्षीय छात्र बृहस्पतिवार से स्कूल से लापता है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
थाना सेक्टर-113 के प्रभारी निरीक्षक सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि रमेश तिवारी नामक व्यक्ति ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनका बेटा विश्वास तिवारी 21 मार्च को पेपर देने के लिए स्कूल गया था, लेकिन स्कूल से बाहर निकालने के बाद वह घर नहीं आया।
कुमार ने बताया कि पुलिस शिकायत दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
भाषा सिम्मी जोहेब
जोहेब

Facebook



