उत्तराखंड में 2 जगहों पर बादल फटा, कई परिवार बेघर, मवेशी दबे

उत्तराखंड में 2 जगहों पर बादल फटा, कई परिवार बेघर, मवेशी दबे

उत्तराखंड में 2 जगहों पर बादल फटा, कई परिवार बेघर, मवेशी दबे
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 pm IST
Published Date: July 16, 2018 12:40 pm IST

चमोली। उत्तराखंड में सोमवार तड़के बादल फटने से तबाही मच गई है। चमोली जिले के दो जगहों पर जब लोग गहरी नींद में थे, तब बादल फटने की घटना हुई। आईआरएस की टीम राहत और बचाव कार्य में जुट गई  है।

बताया गया कि चमोली की घाट और थराली ब्लाक के धारडंबगड में सोमवार सुबह 3 बजे बादल फटने से 10 दुकानें, 3 बुलेरो, 1 मैक्स, 2 कार, 4 बाईक बह गईं। सूचना के बाद कलेक्टर आशीष जोशी ने सभी जिलों की आईआरएस टीम के अधिकारियों के साथ सुबह 4 बजे बैठक कर स्थिति की समीक्षा की। इसके बाद फौरन थराली आईआरएस टीम को राहत बचाव के लिए रवाना किया गया।

 ⁠

यह भी पढ़ें : किशोर कुमार के मकान को लेकर विवाद, बेटा और भतीजा आए आमने-सामने

वहीं घाट ब्लॉक में बादल फटने से कुंडी गांव में 5 परिवार बेघर हो गए जबकि कई मवेशी के गौशाला में ही दब गए। वहीं चटवापीपल के पास सड़क पर मलबा आ गया है, जिससे यातायात ठप हो गया है। कलेक्टर ने कहा कि स्थलों का मौका मुआयना करने के बाद जरुरत के मुताबिक एनडीआरएफ को भी भेजा जाएगा। कुंडी गांव में तहसीलदार और पुलिस टीम नुकसान का जायजा ले रही है।

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में