निर्वाचन आयोग के सामने धरने पर बैठे सीएम केजरीवाल सहित आप नेता
निर्वाचन आयोग के सामने धरने पर बैठे सीएम केजरीवाल सहित आप नेता
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के चलते आप और भाजपा के बीच सियासी तापमान और बढ़ गया है। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली पुलिस पर भाजपा के इशारे पर काम करने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही आप के तमाम बड़े नेता निर्वाचन आयोग के कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए हैं। वहीं, सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर आप नेताओं और विधायकों से अपील की है कि वे जल्द निर्वाचन आयोग के कार्यालय पहुंचे। आज चुनाव आयोग को बताना पड़ेगा कि हमारे ऊपर रेड क्यों करवाई जा रही हैं हमारा कसूर क्या है?
“दिल्ली पुलिस अमित शाह और नरेंद्र मोदी के दबाव में आकर, उनके गुंडे की तरह व्यवहार कर रही है।
इसलिए पिछले 4 दिनों से हमारे 4 कॉल सेंटरों पर रेड की गई। इससे साफ पता चलता है कि मोदी और शाह हमारे कैंपेन से डरे हुए हैं”- @AtishiAAP pic.twitter.com/7gue0Tq7BE
— Atishi For Change (@AtishiForChange) March 15, 2019
बताया जा रहा है कि सीएम केजरीवाल और आप विधायकों के प्रदर्शन के बाद निर्वाचन आयोग ने 5.30 बजे आप नेताओं को 5.30 बजे मिलने के लिए समय दिया। जिसके बाद संजय सिंह, मनीष सिसोदिया, अतिशी मरलेना, सोमनाथ भारती, दिनेश मोहनिया चुनाव आयोग के अधिकारियों से मिलने पहुंचे हैं। मुलाकात के बाद मनिष सिसोदिया ने ट्वीट कर बताया कि मुख्य चुनाव आयुक्त ने दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी और दिल्ली पुलिस के सीनियर अधिकारियों को जॉइंट मीटिंग के लिए बुलाया है।
सभी MLA और सभी लोग चुनाव आयोग पहुँचें।
आज चुनाव आयोग को बताना पड़ेगा कि हमारे ऊपर रेड क्यों करवाई जा रही हैं। हमारा क़सूर क्या है? https://t.co/SV5HEPzpHS
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 15, 2019
आप नेताओं ने चुनाव आयोग में शिकायत की है कि दिल्ली में लगे पोस्टरों से सिर्फ आम आदमी को ही गायब किया जा रहा है। साथ ही बीजेपी ने जिन 24 लाख वोटों को कटवाया था, उन्हें लिस्ट में शामिल करवाने के लिए उन्होंने कॉल सेंटर से करार किया था। लेकिन बीजेपी के इशारे पर दिल्ली पुलिस ने न केवल कॉल सेंटर के लोगों को हिरासत में लिया है, बल्कि अवैध तरीके से कॉल सेंटर में काम करने वालों के घर का पता पूछ रही है।
Read More: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव से पहले प्रशासनिक सर्जरी, IAS भीम सिंह बनाए गए मनरेगा आयुक्त
सिसोदिया ने चुनाव आयोग से शिकायत में कहा है, ‘भारतीय जनता पार्टी से प्रभावित पुलिस गुंडों की तरह काम कर रही है. कॉल सेंटर के लोगों को बुलाकर थाने में बिठाया जाता है। दफ्तर में बैठा कर उन्हें रोजाना परेशान किया जा रहा है, प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने शिकायत में दिल्ली पुलिस के सीनियर अधिकारी सतीश गोलचा समेत दो अधिकारी राजीव रंजन और पंकज सिंह को सस्पेंड करने की मांग की है।’

Facebook



