सीएम चन्नी दो विधानसभा सीटों से लड़ेंगे चुनाव, कांग्रेस ने जारी उम्मीदवारों की एक और सूची
सीएम चन्नी दो विधानसभा सीटों से लड़ेंगे चुनाव! CM Channi will Contest Election from Two Assembly Seats Congress Release one More List
चंडीगढ़: CM Channi will Contest पार्टी के नेताओं की गुटबाजी के बीच कांग्रेस ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की है। जारी सूची में पार्टी ने 8 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का भी नाम शामिल है।
CM Channi will Contest जारी सूची के अनुसार कांग्रेस पार्टी ने चरणजीत सिंह चन्नी को दो सीटों से चुनावी मैदान में उतारा है। सीएम चन्नी चमकौर साहिब और भदौर से चुनाव लड़ेंगे। वहीं, अटारी से तरसेम सिंह, खेम करन से सुखपाल, नवांशहर से सतबीर सिंह, लुधियाना साउथ विधानसभा सीट से ईश्वरजोत सिंह चीमा, जलालाबाद से मोहन सिंह, बरनाला से मनीष बंसल और पटियाला से विष्णु शर्मा के नाम की घोषणा की गई है।
Read More: हिंदुत्व की राह पर नहीं बल्कि ‘राष्ट्रपिता’ की शिक्षाओं के आधार पर चलेगा देश: नाना पटोले

Facebook



