निजी क्षेत्र में 75 फीसदी रोजगार सुनिश्चित करने के लिए इस राज्य सरकार ने शुरू किया पोर्टल, रोजगार ढूंढ रहे अभ्यर्थियों को मिलेगा प्लेटफार्म

निजी क्षेत्र में 75 फीसदी रोजगार सुनिश्चित करने के लिए इस राज्य सरकार ने शुरू किया पोर्टल! CM Hemant Soren inaugurated the Jharniyojan portal

निजी क्षेत्र में 75 फीसदी रोजगार सुनिश्चित करने के लिए इस राज्य सरकार ने शुरू किया पोर्टल, रोजगार ढूंढ रहे अभ्यर्थियों को मिलेगा प्लेटफार्म
Modified Date: March 18, 2023 / 07:28 am IST
Published Date: March 18, 2023 12:12 am IST

रांची: CM Hemant Soren inaugurated the Jharniyojan portal झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नौकरी की तलाश कर रहे लोगों और नियोक्ताओं के लिए एक साझा मंच बनाने के उद्देश्य से शुक्रवार को ‘झारनियोजन’ पोर्टल का शुभारंभ किया। उन्होंने राज्य के स्थानीय उम्मीदवारों के नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमवाली 2022 के क्रियान्वयन हेतु ‘झारनियोजन’ पोर्टल का शुभारंभ किया जिसके माध्यम से राज्य के निजी क्षेत्रों में चालीस हजार रुपये प्रति माह तक के वेतन के 75 प्रतिशत पदों पर स्थानीय हुनरमंद युवाओं को नौकरी दिलाने की कोशिश की जायेगी।

Read More: फटी रह गई पुलिस की आंखें, ओवरब्रिज की रेलिंग में इस हाल में मिला बुजुर्ग, मचा हड़कंप

CM Hemant Soren inaugurated the Jharniyojan portal पोर्टल पर नियोक्ता अपने व्यवसाय एवं उससे संबंधित मानव बल के बारे में जानकारी साझा कर सकते हैं। रोजगार के लिए अभ्यर्थी इस पोर्टल पर पंजीकरण कर आवेदन भी कर सकेंगे। सरकार की नीति के अनुसार, 40,000 रुपये प्रति माह वेतन तक के पदों की नियुक्ति में 75 प्रतिशत स्थानीय लोगों के लिए आरक्षण होगा।

 ⁠

Read More: बिजली गिरने से बड़ा हादसा, दो लोगों की मौत, बच्चे सहित दो लोग झुलसे 

मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिनियम के अन्तर्गत दण्ड का प्रावधान है लेकिन झारखंड राज्य के प्रति अपने सामाजिक एवं नैतिक दायित्वों के निर्वहन के क्रम में स्थानीय कम्पनियों एवं नियोक्ताओं से अपेक्षा की जाती है कि वे अधिनियम का स्वेच्छा से अनुपालन कर स्थानीय युवक/युवतियों को रोजगार के अवसर प्रदान करेंगे।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।