CM Kejriwal Arrested: क्या CM केजरीवाल के पूरे परिवार के खिलाफ भी की गई हैं ये बड़ी कार्रवाई? मंत्री ने पूछा, ‘आखिर क्यों..?
CM Kejriwal's family under house arrest
नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने कल शराब घोटाला मामले में नोटिस के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हिरासत में ले लिया था। (CM Kejriwal’s family under house arrest) आज उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। ईडी सीएम केजरीवाल के रिमांड की मांग करेगी हालांकि इस पर फैसला कोर्ट करेगा। लेकिन इस गिरफ्तारी के बाद दिल्ली समेत देश की सियासत में बवाल मच गया हैं। गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन कर रही मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज को भी अरेस्ट कर लिया गया हैं। जबकि दिल्ली के अलग-अलग जगहों पर बड़े पैमाने पर पुलिस और सुरक्षाबलों की तैनाती की गई हैं।
वही इन सबके बीच आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने दावा किया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के परिवार को “नजरबंद” कर दिया गया है। दिल्ली के मंत्री आवास पर पहुंचे थे लेकिन उन्हें भीतर जाने नहीं दिया गया। इस पर सवाल किया कि उन्हें अरविंद केजरीवाल के परिवार से मिलने से क्यों रोका जा रहा है।
why CM Kejriwal Arrested
उन्होंने कहा “मैं यहां उनके परिवार से मिलने आया हूं लेकिन उन्हें घर में नजरबंद कर दिया गया है। किस कानून के तहत मुझे उनके परिवार से मिलने से रोका जा रहा है?” उन्होंने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल ने लगातार दिल्ली की जनता के लिए काम किया है। इस बीच अनुमति मिलने के बाद आखिरकार राय को परिवार से मिलने की अनुमति दी गई।
आप ने की प्रेसवार्ता
गिरफ्तारी के बाद पत्रकार वार्ता करते हुए आप नेत्री आतिशी ने दावा किया था कि “यह पहली बार है कि किसी मौजूदा मुख्यमंत्री को केंद्र सरकार ने गिरफ्तार किया है। यहां तक कि झारखंड के मुख्यमंत्री ने गिरफ्तारी से पहले ही इस्तीफा दे दिया था। देश के इतिहास में यह पहली बार है कि, लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद, एक राष्ट्रीय पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
भाजपा की साजिश
आतिशी ने कहा, ”अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी भाजपा की राजनीतिक साजिश है।”पार्टी को विश्वास है कि सुप्रीम कोर्ट देश में लोकतंत्र की रक्षा करेगा। हमें उम्मीद है कि आज भी सुप्रीम कोर्ट देश में लोकतंत्र की रक्षा करेगा। (CM Kejriwal’s family under house arrest) बीजेपी चाहती है कि अरविंद केजरीवाल लोकसभा चुनाव में प्रचार न कर पाएं। हम भारत गठबंधन के नेताओं के संपर्क में हैं, उन्होंने अरविंद केजरीवाल के प्रति एकजुटता व्यक्त की है।”

Facebook



