मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के नए राज्यपाल बोस से फोन पर बातचीत की
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के नए राज्यपाल बोस से फोन पर बातचीत की
कोलकाता, 19 नवंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के नवनियुक्त राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस को फोन कर उनसे बातचीत की। सचिवालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि बनर्जी ने शुक्रवार शाम को बोस को फोन किया और दोनों के बीच लगभग 10 मिनट तक बातचीत हुई।
सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी बोस ने अभी पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के तौर पर पदभार ग्रहण नहीं किया है।
उन्होंने मणिपुर के राज्यपाल ला गणेशन का स्थान लिया है, जो उनके पूर्ववर्ती जगदीप धनखड़ को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) द्वारा उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में नामित किए जाने के बाद जुलाई से पश्चिम बंगाल का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे।
भाषा शफीक दिलीप
दिलीप

Facebook



