TMC Boycotts 3 TV Channels: रेप के सवालों से परेशान CM ममता बनर्जी!.. इन तीन टीवी चैनल्स पर अपने प्रवक्ता नहीं भेजेगी TMC, किया बहिष्कार

TMC Boycotts 3 TV Channels: रेप के सवालों से परेशान CM ममता बनर्जी!.. इन तीन टीवी चैनल्स पर अपने प्रवक्ता नहीं भेजेगी TMC, किया बहिष्कार

TMC Boycotts 3 TV Channels: रेप के सवालों से परेशान CM ममता बनर्जी!.. इन तीन टीवी चैनल्स पर अपने प्रवक्ता नहीं भेजेगी TMC, किया बहिष्कार

Mamata Banerjee boycott many news channel

Modified Date: September 2, 2024 / 05:41 pm IST
Published Date: September 2, 2024 5:41 pm IST

पश्चिम बंगाल : TMC Boycotts 3 TV Channels रविवार को पश्चिम बंगाल में सत्ता पर काबिज ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस पार्टी (TMC) ने बंगाल विरोधी एजेंडा चलाने के आरोप लगाते हुए तीन समाचार चैनलों को बहिष्कार किया है। टीमएसी ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में महिला ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या मामले में प्रदर्शन के बीच इन समाचार चैनलों पर बंगाल विरोधी एजेंडा का आरोप लगाया है।

TMC Boycotts 3 TV Channels इन दिनों बंगाल में भड़की आग में पूरा देश सुलग रहा है। इसी बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को एबीपी आनंद, रिपब्लिक टीवी और टीवी9 न्यूज चैनलों को बहिष्कार का ऐलान किया है। साथ ही टीएमसी ने घोषणा की है कि वह अपने कोई भी प्रवक्ता को इन तीनों चैनलों के डिबेट में नहीं भेजेगा। ममता बनर्जी ने बताया कि इन न्यूज चैनलों पर लगातार बंगाल विरोधी एजेंडा-प्रेरित प्रचार के खिलाफ यह फैसला लिया गया है। इसके लिए टीएमसी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रेस रिलीज भी जारी कर दिया है।

Read More : Hartalika Teej 2024 : हरतालिका तीज पर पूजा करते समय जरूरकरें ये काम, अखंड सौभाग्य का मिलेगा वरदान, होगा धन लाभ

 ⁠

कोलकाता हाईकोर्ट ने केस सीबीआई को किया ट्रांसफर

बताया जा रहा है कि टीएमसी ने यह निर्णय आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर की रेप और हत्या के बाद मीडिया रिपोर्ट्स में राज्य सरकार पर सवाल उठाए जाने के कारण लिया है। बता दें कि पिछले 9 अगस्त को मेडिकल कॉलेज के सेमीनॉर हाल में महिला डॉक्टर की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली थी। जिसके बाद कोलकाता पुलिस ने आरोपी सिविल वालंटियर संजय राय को अरेस्ट किया था और घटनास्थल पर उनका ब्लूट्रूथ वाला ईयरफोन बरामद हुआ था। तो वहीं कोलकाता हाईकोर्ट ने पुलिस की जांच को सुस्त बताते हुए सीबीआई को केस ट्रांसफर कर दिया था। जिसके बाद अब सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है।

Read More : DA Hike Before Navratri 2024: सरकारी कर्मचारियों को नवरात्रि की सौगात!.. 3 फ़ीसदी महंगाई भत्ता के साथ होगा एरियर्स का भी भुगतान!.. जमकर मनेगी दीवाली

देशभर में ट्रेनी डॉक्टर रेप और मर्डर बड़ा मुद्दा बना

TMC Boycotts 3 TV Channels देश में ट्रेनी महिला डॉक्टर से रेप और मर्डर का मामला बड़ा मुद्दा बना हुआ है। मामले में मीडिया रिपोर्ट्स में प्रदेश सरकार पर लगातार निशाना साध रहे हैं। वहीं टीएमसी सीबीआई जांच पर लगातार सवाल उठाते हुए कह रही है कि पुलिस की गिरफ्तारी के बाद सीबीआई आगे कोई खुलासा नहीं कर पाई। वह केवल राज्य सरकार को बदनाम करने के लिए बीजेपी के इशारों पर काम कर रही है।

तृणमूल कांग्रेस ने बीजेपी पर प्रोपेगेंडा फैलाने का लगाया आरोप

इसके इतर टीएमसी ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा मीडिया को मैनेज किए हुए है और सीबीआई का भी उपयोग कर रही है। लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई ममता सरकार को बीजेपी अस्थिर करने का प्रयास कर रही है। मीडिया हाउस अपने दिल्ली के आका के इशारों पर यह प्रोपेगेंडा फैला रहे। तृणमूल कांग्रेस ने कहा फिलहाल एबीपी आनंद, रिपब्लिक टीवी और टीवी9 मीडिया चैनलों पर अपने प्रवक्ताओं को न भेजने का निर्णय लिया है, क्योकि ये लगातार बंगाल विरोधी एजेंडा-प्रेरित प्रचार कर रहे हैं।


Read More : Glowing Face Tips: क्या आप भी चाहते हैं बेदाग ग्लोइंग त्वचा, तो खाने में करें इन चीजों को शामिल, चेहरे पर आएगा गजब का निखार

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown