मुख्यमंत्री मान के प्रस्तावित ब्रिटेन, इजराइल दौरे को केंद्र की राजनीतिक मंजूरी नहीं मिली : आप

मुख्यमंत्री मान के प्रस्तावित ब्रिटेन, इजराइल दौरे को केंद्र की राजनीतिक मंजूरी नहीं मिली : आप

मुख्यमंत्री मान के प्रस्तावित ब्रिटेन, इजराइल दौरे को केंद्र की राजनीतिक मंजूरी नहीं मिली : आप
Modified Date: January 14, 2026 / 04:16 pm IST
Published Date: January 14, 2026 4:16 pm IST

चंडीगढ़, 14 जनवरी (भाषा) पंजाब में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने बुधवार को कहा कि केंद्र सरकार ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और राज्य के उद्योग मंत्री संजीव अरोड़ा को निवेश आकर्षित करने के उद्देश्य से फरवरी में ब्रिटेन और इजराइल की यात्रा के लिए राजनीतिक मंजूरी देने से इनकार कर दिया है।

इसमें दावा किया गया कि यह पहली बार नहीं है जब केंद्र द्वारा मान को इस तरह की अनुमति देने से इनकार किया गया है।

आप की पंजाब इकाई के महासचिव और पार्टी के मीडिया प्रभारी बलतेज पन्नू ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री मान और उद्योग मंत्री संजीव अरोड़ा को फरवरी में ब्रिटेन और इजराइल की यात्रा करनी थी। प्रतिनिधिमंडल में राज्य सरकार के कुछ अधिकारी भी शामिल होने वाले थे। मंजूरी मिलने पर निश्चित तारीख तय कर ली जाती।’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘हालांकि, केंद्र ने प्रतिनिधिमंडल को राजनीतिक मंजूरी देने से इनकार कर दिया है। इसका कारण नहीं बताया गया है।’

विदेश यात्रा के लिए वरिष्ठ नेताओं को विदेश मंत्रालय से राजनीतिक मंजूरी की आवश्यकता होती है।

मुख्यमंत्री होने के नाते राजनयिक पासपोर्ट रखने वाले मान, निवेश आकर्षित करने के लिए एक सप्ताह की यात्रा पर ब्रिटेन और इजराइल जाने वाले थे।

मोहाली में 13-15 मार्च, 2026 को होने वाले छठे प्रगतिशील पंजाब निवेशक शिखर सम्मेलन की तैयारियों के तहत राज्य सरकार के जनसंपर्क अभियान के रूप में मान ने दिसंबर में एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया था।

अगस्त 2024 में भगवंत मान ने कहा था कि केंद्र सरकार ने उन्हें पेरिस में ओलंपिक खेलों में भारतीय हॉकी टीम का समर्थन करने के लिए यात्रा करने की राजनीतिक मंजूरी देने से इनकार कर दिया था। उन्हें भारतीय हॉकी टीम के चार अगस्त को होने वाले क्वार्टर फाइनल मुकाबले के लिए तीन से नौ अगस्त तक पेरिस की यात्रा करनी थी।

भाषा

तान्या वैभव

वैभव


लेखक के बारे में