CM MK Stalin will meet PM Modi Today
नई दिल्ली। CM MK Stalin will meet PM Modi Today : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन शुक्रवार यानि आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। वे गुरुवार शाम को दिल्ली के लिए रवाना हो गए। यह मुलाकात सुबह 10.45 बजे होगी। सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री केंद्र सरकार से विभिन्न मदों में सहायता मांगने के लिए ज्ञापन सौंपेंगे। मोदी सरकार के लगातार तीसरे कार्यकाल के बाद मुख्यमंत्री का यह पहला दौरा है।
बता दें कि मुख्यमंत्री ने पिछली बार दिसंबर में प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी और चेन्नई, उसके पड़ोसी जिलों, तथा तिरुनेलवेली और तूतीकोरिन में भारी बारिश के कारण मची तबाही के बाद केंद्र से आपदा राहत जारी करने का आग्रह किया था। राजधानी की अपनी एक दिवसीय यात्रा के दौरान स्टालिन दिवंगत सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी के आवास पर भी जा सकते हैं, जिनका पिछले सप्ताह लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था।