नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी लोढ़ा डेवलपर्स लिमिटेड ने महाराष्ट्र सरकार के साथ डेटा सेंटर पार्क के निर्माण के लिए एक लाख करोड़ रुपये के अतिरिक्त निवेश हेतु प्रारंभिक समझौता किया है।
कंपनी ने चार महीने पहले राज्य सरकार के साथ डेटा सेंटर विकसित करने के लिए 30,000 करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए थे।
लोढ़ा डेवलपर्स लिमिटेड ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि कंपनी ने एक लाख करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है।
दावोस में आयोजित विश्व आर्थिक मंच से इतर लोढ़ा डेवलपर्स के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अभिषेक लोढ़ा ने महाराष्ट्र सरकार के साथ 19 जनवरी को एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
लोढ़ा डेवलपर्स ने कहा, ‘‘ अतिरिक्त एक लाख करोड़ रुपये के निवेश के साथ, कुल प्रतिबद्धता 1.3 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। करीब 2.5 गीगावाट के डेटा सेंटर पार्क में 1.3 लाख करोड़ रुपये के कुल निवेश के साथ, यह देश का सबसे बड़ा डेटा सेंटर पार्क बनने जा रहा है।’’
लोढ़ा डेवलपर्स ने महाराष्ट्र सरकार के साथ सरकार की ग्रीन इंटीग्रेटेड डेटा सेंटर पार्क नीति के तहत एक डेटा सेंटर विकसित करने के लिए 30,000 करोड़ रुपये का पिछले साल सितंबर में एक समझौता किया था। यह एक लाख करोड़ रुपये का नया समझौता महाराष्ट्र के विकास के प्रति समूह की प्रतिबद्धता को और मजबूत करेगा।
कंपनी ने कहा, ‘‘ 1.3 लाख करोड़ रुपये के कुल निवेश से निर्मित इस डेटा सेंटर पार्क से 16,000 से अधिक प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित होंगे।’’
करीब 2.5 गीगावाट की क्षमता वाले इस पार्क में कई प्रमुख अंतरराष्ट्रीय और घरेलू कंपनियां अपने संयंत्र स्थापित कर सकेंगी।
अमेजन ने अपने डेटा सेंटर के लिए एक भूखंड पहले ही अधिग्रहित कर लिया है और अगले 15 वर्ष के लिए अपनी बिजली की जरूरतों की व्यवस्था भी कर ली है।
सिंगापुर स्थित एसटीटी ग्लोबल डेटा सेंटर्स ने भी पार्क में भूखंड खरीदा है।
लोढ़ा डेवलपर्स उन कई कंपनियों के लिए डेवलपर की भूमिका निभाएगी जो डेटा सेंटर स्थापित करने को इच्छुक हैं।
अभिषेक लोढ़ा ने कहा, ‘‘ पिछले साल डेटा सेंटर पार्क के विकास के लिए किए गए 30,000 करोड़ रुपये के निवेश के अलावा, हमने महाराष्ट्र सरकार के साथ एक लाख करोड़ रुपये के अतिरिक्त निवेश का एक और समझौता किया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में राज्य नई ऊंचाइयों को छू रहा है।’’
महाराष्ट्र सरकार ने विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक के पहले दिन सोमवार को 14.5 लाख करोड़ रुपये के निवेश के लिए 19 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए। इससे रोजगार के 15 लाख से अधिक अवसर उत्पन्न होंगे।
भाषा निहारिका मनीषा
मनीषा