Lok Sabha Elections 2024 : फूलपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे सीएम नीतीश कुमार? बिहार के मंत्री ने PM पद को लेकर कही ये बात
CM Nitish Kumar will contest from Phulpur seat?: बिहार के सीएम नीतीश कुमार यूपी की लोकसभा सीट फूलपुर से चुनाव लड़ने को लेकर अटकलें तेज हो गई है।
CM Nitish Kumar will contest from Phulpur seat?
CM Nitish Kumar will contest from Phulpur seat? : नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। एनडीए की ओर से अभी तक एक ही बैठक हुई है तो वहीं विपक्षी गठबंधन इंडिया की तीसरी बैठक होने जा रही है। 31 अगस्त से लेकर 1 सितंबर तक ये बैठक आयोजित की गई है। हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि इस बैठक में विपक्षी गठबंधन का नया लोगो लॉन्च होगा और पीएम पद को लेकर चर्चा हो सकती है। तो वहीं नीतीश कुमार के लोकसभा चुनाव को लेकर भी मंथन किया जा सकता है।
CM Nitish Kumar will contest from Phulpur seat? : बिहार के सीएम नीतीश कुमार यूपी की लोकसभा सीट फूलपुर से चुनाव लड़ने को लेकर अटकलें तेज हो गई है। इसी बीच बिहार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि अभी न तो बिहार के मुख्यमंत्री ने ऐसी कोई इच्छा व्यक्त की है, और न ही पार्टी नेतृत्व ने इस संबंध में कोई फैसला किया है। बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, बिहार, उत्तर प्रदेश से लेकर देश के विभिन्न राज्यों के लोग यह मांग कर रहे हैं कि नीतीश कुमार को (विपक्षी दलों के) गठबंधन ‘इंडिया’ की तरफ से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया जाए।
नीतीश कुमार के लिए फूलपुर सीट ही क्यों?
कई लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा होगा कि आखिर सीएम नीतीश कुमार यूपी की फूलपुर सीट ही क्यों चुनी गई है? बता दें कि सीट पर जदयू की नजर होने का संभवत: एक प्रमुख कारण यह है कि यहां से आठ बार कुर्मी (पटेल) समुदाय के प्रत्याशी चुनाव जीते हैं और मौजूदा सांसद केशरी देवी पटेल भी इसी समुदाय से हैं। नीतीश भी इसी समुदाय से आते हैं। श्रवण कुमार ने विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ की ओर से नीतीश को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जा सकने के बारे में पूछे जाने पर कहा कि वह (नीतीश) प्रधानमंत्री पद के लिए एक योग्य उम्मीदवार हैं। जदयू नेता ने यह भी स्पष्ट किया कि नीतीश ‘इंडिया’ गठबंधन की तरफ से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार, या इसका संयोजक बनने की इच्छा नहीं रखते हैं, बल्कि वह अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को केवल शिकस्त देना चाहते हैं।

Facebook



