मुख्यमंत्री साहा ने त्रिपुरा में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की
मुख्यमंत्री साहा ने त्रिपुरा में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की
अगरतला, 12 दिसंबर (भाषा) त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने शुक्रवार को अपनी सरकार के शीर्ष अधिकारियों के साथ राज्य में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की।
साहा ने बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया कि आंतरिक सुरक्षा चुनौतियों, खतरों के स्रोत, आंदोलनों को संगठित करने के नाम पर विदेशी सहायता और गैर सरकारी संगठनों के वित्तपोषण से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई।
उन्होंने कहा, ‘कुछ ऐसी ताकतें है जो हमारे देश को कमजोर करने की कोशिश कर रही हैं। सुरक्षा बल ऐसी कोशिशों को नाकाम करने के लिए सतर्क हैं।’
साहा ने कहा कि यह बैठक पिछले महीने रायपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में हुए डीजीपी-आईजीपी सम्मेलन के क्रम में थी।
उन्होंने कहा, ‘ऐसा प्रतीत होता है कि रायपुर सम्मेलन में दिए गए 70 प्रतिशत निर्देशों को राज्य में लागू कर दिया गया है।’
साहा ने कहा कि उनकी सरकार त्रिपुरा को कानून-व्यवस्था के मामले में एक आदर्श राज्य बनाने के लिए काम कर रही है।
उन्होंने कहा, ‘कानून-व्यवस्था के मामले में त्रिपुरा नीचे से तीसरे स्थान पर है। हमें अपनी स्थिति में सुधार करना होगा और त्रिपुरा को एक आदर्श राज्य बनाना होगा।’
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अनुराग धनखड़ ने कहा कि रायपुर सम्मेलन के नतीजों पर मुख्यमंत्री की उपस्थिति में चर्चा की गई।
उन्होंने कहा, “हम नतीजों को शत प्रतिशत लागू करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। सक्रिय कदमों के कारण जांच की गति और दोषसिद्धि दर में वृद्धि हुई है। हमें जो भी जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी, हम उन्हें निभाने के लिए तैयार हैं।”
भाषा राखी नरेश
नरेश

Facebook



