Today Live News and Updates 11th June 2025
CLOSED

Today Live News and Updates 11th June 2025: सीएम साय की प्रेस कॉन्फ्रेंस, मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर उपलब्धियों और योजनाओं पर की चर्चा

Today Live News and Updates 11th June 2025: सीएम साय की प्रेस कॉन्फ्रेंस, मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर उपलब्धियों और योजनाओं पर की चर्चा

Edited By :  
Modified Date: June 13, 2025 / 08:46 AM IST
,
Published Date: June 11, 2025 8:45 am IST

Today Live News and Updates 11th June 2025:  मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने “संकल्प से सिद्धि” अभियान शुरू किया है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 11 साल पूरे होने पर केंद्रित है। इसके साथ ही आज सीएम साय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार के 11 साल की उपलब्धियों और योजनाओं के बारे मेंं बात की।

 

Today Live News and Updates 11th June 2025: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हाशिए पर पड़े समुदायों के छात्रों के लिए छात्रावास की स्थिति में सुधार और समय पर छात्रवृत्ति देने के लिए पत्र लिखा है।

Today Live News and Updates 11th June 2025: नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता आज कैबिनेट सुरक्षा कमेटी की बैठक होने जा रही है। ये बैठक सुबह 9:40 बजे शुरू होगी, जिसमें सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।

Cabinet Security Committee meeting today

Today Live News and Updates 11th June 2025: सूत्रों के अनुसार इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल समेत शीर्ष सैन्य और खुफिया अधिकारी शामिल हो सकते हैं। बता दें कि, इससे पहले भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव में शांति की सहमति बनने के बाद आयोजित की गई थी।

The liveblog has ended.