मुख्यमंत्री सिद्दरमैया हताशा के कारण प्रधानमंत्री के खिलाफ बोल रहे हैं : शोभा करंदलाजे

मुख्यमंत्री सिद्दरमैया हताशा के कारण प्रधानमंत्री के खिलाफ बोल रहे हैं : शोभा करंदलाजे

मुख्यमंत्री सिद्दरमैया हताशा के कारण प्रधानमंत्री के खिलाफ बोल रहे हैं : शोभा करंदलाजे
Modified Date: April 26, 2024 / 12:42 pm IST
Published Date: April 26, 2024 12:42 pm IST

बेंगलुरु, 26 अप्रैल (भाषा) केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने शुक्रवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया पर निशाना साधते हुए कहा कि वह ‘‘हताशा’’ के कारण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं।

बेंगलुरु उत्तर से लोकसभा उम्मीदवार करंदलाजे ने ‘पीटीआई-वीडियो’ से कहा, ‘‘पूरा देश नरेन्द्र मोदी के साथ है, केवल सिद्दरमैया उनके खिलाफ बोल रहे हैं।’’

उन्होंने लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील करते हुए कहा, ‘‘आज लोकतंत्र का जश्न मनाने का दिन है। यह लोकतंत्र का उत्सव है।’’

 ⁠

केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण राज्यमंत्री ने कहा, ‘‘यह चुनाव तय करेगा कि कौन हमारा अगला प्रधानमंत्री होगा। अगर आप मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हो तो आपको मतदान केंद्र जाना चाहिए।’’

करंदलाजे ने कहा कि उन्हें लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के 400 सीटों का आंकड़ा पार करने की उम्मीद है, ‘‘क्योंकि लोग देश के विकास और सुरक्षा के लिए मोदी के साथ खड़े हैं।’’

भाषा गोला नरेश

नरेश


लेखक के बारे में