‘देवेगौड़ा ने अपने पोते प्रज्वल को भगाने की बनाई योजना’… CM सिद्धारमैया का बड़ा आरोप, पीएम मोदी को पत्र लिखकर की ये मांग
'देवेगौड़ा ने अपने पोते प्रज्वल को भगाने की बनाई योजना' : CM Siddaramaiah wrote letter to PM Modi demanding cancellation of Prajwal's passport
Prajwal Revanna Case
नई दिल्लीः Prajwal Revanna Case पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के बेटे एचडी रेवन्ना और पोते प्रज्वल रेवन्ना सेक्स स्कैंडल के मामले में फंस गए हैं। दोनों के खिलाफ यौन शोषण के मामले में FIR दर्ज की गई है। इसे लेकर अब देश में सियासत गर्म है। विपक्षी नेता इस मामले को लेकर जेडीएस को घेर रही है। अब इस पूरे मामले में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने तीखा हमला किया है। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने अपने पोते को विदेश भगाने के लिए योजना बनाई है। प्रज्वल पर सेक्स स्कैंडल का आरोप लगा है, जिसकी जांच एसआईटी द्वारा की जा रही है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर प्रज्वल का पासपोर्ट रद्द करने की मांग भी की है।
Prajwal Revanna Case सिद्धारमैया ने अपने पत्र में लिखा है कि आपको तो जानकारी होगी ही कि हासन लोकसभा क्षेत्र के वर्तमान सांसद पर किस तरह के गंभीर आरोप लगे हैं, जिसकी जांच चल रही है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने पीएम से गुजारिश की है कि मामले की गंभीरता को समझते हुए प्रज्ज्वल रेवन्ना के डिप्लोमेटिक पासपोर्ट को रद्द करके उन्हें तुरंत स्वदेश बुलाया जाया। सिद्धारमैया ने पत्र में लिखा है कि प्रज्ज्वल रेवन्ना के खिलाफ सात महिलाओं ने गंभीर आरोप लगाए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी गठित की गई है, जो मामले की जांच में दिन रात जुटी है, लेकिन पूछताछ के लिए रेवन्ना मौजूद नहीं है। अत: यह अति आवश्यक है कि वे स्वदेश लौटें ताकि जांच सही तरीके से हो।
महिला कुक ने दर्ज कराई थी एफआईआर
पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के बेटे एचडी रेवन्ना के घर पर काम करने वाली महिला कुक ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी जिसमें यौन उत्पीड़न की बात कही गई थी। इस एफआईआर के दर्ज होने के बाद पिता एचडी रेवन्ना और उनके पुत्र प्रज्वल रेवन्ना पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 354ए (यौन शोषण), 354डी (पीछा करना), 506 (धमकी) और 509 (महिला की गरिमा का अपमान) के तहत मामला दर्ज किया गया था। केस दर्ज होने के बाद कहा जा रहा है कि प्रज्वल रेवन्ना देश छोड़कर फरार हैं।
राजनीतिक गलियारों में हंगामा
कुछ दिनों पहले जब प्रज्ज्वल का वीडियो सामने आया तो राजनीतिक गलियारों में हंगामा मच गया। कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री पर हमला किया, जिसके बाद बीजेपी की ओर से यह कहा गया कि दोषी के खिलाफ कार्रवाई हो, बीजेपी नारी शक्ति का सम्मान करती है और उनके साथ अगर कोई गलत व्यवहार करता है, तो उसे सजा जरूर मिलनी चाहिए। चूंकि हासन में मतदान होना है, इसलिए एनडीए के लिए यह वीडियो मुसीबत बन गया है।
Understanding the grave allegations against MP Prajwal Revanna, our government has swiftly formed a Special Investigation Team to ensure a thorough investigation.
As the accused is absconding and reports suggest he has moved out of the country, I have written a letter to… pic.twitter.com/wQ1KVEkWBu
— Siddaramaiah (@siddaramaiah) May 1, 2024

Facebook



