CM Yogi's statement on the conflict with Keshav Maurya and Brajesh Pathak
Unnao Road Accident Update: उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर आज बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां दूध के टैंकर और डबल डेकर बस में टक्कर हो गई। हादसे में बस सवार 18 यात्रियों की मौत हो गई। जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। यह हादसा इतना भीषण था कि डबल डेकर बस कई पलटी खाती हुई दो हिस्सों में फट गई। इस घटना की सूचना मिलते ही डीएम और एसपी मौके पर पहुंच गए हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।
जानकारी के मुताबिक हादसा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर उन्नाव जनपद के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के गढ़ा गांव के समीप हुआ। बिहार से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस ने दूध से भरे टैंकर टक्कर मार दी। इस हादसे की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी थी। सूचना मिलते ही बांगरमऊ के इंस्पेक्टर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांगरमऊ पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने 18 लोगों को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल यात्रियों को लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर पर रेफर किया है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि CM योगी आदित्यनाथ ने उन्नाव जिले में हुई सड़क दुर्घटना का संज्ञान लिया है और मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए हैं।
उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ ने उन्नाव ज़िले में हुई सड़क दुर्घटना का संज्ञान लिया और मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए: CMO#UttarPradesh #Accident #BreakingNews… pic.twitter.com/6AN8Elyj9x
— IBC24 News (@IBC24News) July 10, 2024
Unnao Road Accident Update: वहीं उन्नाव DM गौरांग राठी ने बताया कि आज सुबह करीब 05.15 बजे बिहार के मोतिहारी से आ रही एक निजी बस दूध के टैंकर से टकरा गई। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई है और 19 लोग घायल हैं। शुरुआती जांच के बाद ऐसा लग रहा है कि बस की गति बहुत तेज थी। घायलों का इलाज जारी है।
उन्नाव DM गौरांग राठी ने बताया
▶”आज सुबह करीब 05.15 बजे बिहार के मोतिहारी से आ रही एक निजी बस दूध के टैंकर से टकरा गई।
▶ इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई है और 19 लोग घायल हैं।
▶शुरुआती जांच के बाद ऐसा लग रहा है कि बस की गति बहुत तेज थी।
▶ घायलों का इलाज जारी है…”… pic.twitter.com/sLv5ObfMU8— IBC24 News (@IBC24News) July 10, 2024