तटरक्षक ने तीन श्रीलंकाई नागरिकों को अवैध प्रवेश के आरोप में पकड़ा

तटरक्षक ने तीन श्रीलंकाई नागरिकों को अवैध प्रवेश के आरोप में पकड़ा

तटरक्षक ने तीन श्रीलंकाई नागरिकों को अवैध प्रवेश के आरोप में पकड़ा
Modified Date: June 28, 2025 / 03:58 pm IST
Published Date: June 28, 2025 3:58 pm IST

चेन्नई, 28 जून (भाषा) भारतीय तटरक्षक ने तीन श्रीलंकाई नागरिकों को शनिवार को देश में अवैध रूप से प्रवेश करने का प्रयास करते हुए पकड़ लिया। यह जानकारी पीआईबी (रक्षा) की ओर से यहां जारी एक विज्ञप्ति में दी गई।

तटरक्षक होवरक्राफ्ट एसीवी एच197 ने आज नियमित निगरानी के दौरान लगभग आठ बजे सुबह ‘फोर्थ आइलैंड’ पर तीन व्यक्तियों के एक समूह को देखा।

बयान में कहा गया, ‘एसीवी ने तेजी से कार्रवाई की और उन्हें पकड़ लिया। पूछताछ से पता चला कि तीनों श्रीलंकाई नागरिक हैं, जो मन्नार से अवैध प्रवास का प्रयास कर रहे थे।’

 ⁠

इसमें कहा गया कि तीनों व्यक्तियों को मंडपम लाया गया और आगे की जांच के लिए तमिलनाडु मरीन पुलिस को सौंप दिया गया।

भाषा शुभम अमित

अमित


लेखक के बारे में