बेंगलुरु हवाई अड्डे पर 38.60 करोड़ रुपये मूल्य की कोकीन जब्त, एक यात्री गिरफ्तार
बेंगलुरु हवाई अड्डे पर 38.60 करोड़ रुपये मूल्य की कोकीन जब्त, एक यात्री गिरफ्तार
बेंगलुरु, 22 जनवरी (भाषा) कर्नाटक के बेंगलुरु स्थित केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने ब्राजील के साओ पाउलो से आए एक यात्री को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से 38.60 करोड़ रुपये मूल्य की कोकीन बरामद की।
अधिकारियों ने बताया कि यात्री को हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 पर रोका गया था। आरोपी की पहचान उजागर नहीं की गई है।
बेंगलुरु सीमा शुल्क ने बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “21 जनवरी को केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 पर बेंगलुरु सीमा शुल्क के अधिकारियों ने साओ पाउलो से आए एक यात्री को पकड़ा और उसके कब्जे से 7.72 किलोग्राम कोकीन जब्त की, जिसकी कीमत 38.60 करोड़ रुपये आंकी गई है।”
सीमा शुल्क ने बताया कि यात्री को स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) के तहत गिरफ्तार किया गया है।
अधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच जारी है।
भाषा
राखी नरेश
नरेश


Facebook


