Vande Bharat: अबकी बार केरल में खिलेगा कमल! PM मोदी का दौरा नहीं, 2026 का मास्टर प्लान! सत्ता का संकेत… देखें वीडियो

PM Modi Visit Kerala: अबकी बार केरल में खिलेगा कमल! PM मोदी का दौरा नहीं, 2026 का मास्टर प्लान! सत्ता का संकेत… देखें वीडियो

Vande Bharat: अबकी बार केरल में खिलेगा कमल! PM मोदी का दौरा नहीं, 2026 का मास्टर प्लान! सत्ता का संकेत… देखें वीडियो

PM Modi Visit Kerala/Image Source: Narendra Modi

Modified Date: January 23, 2026 / 11:34 pm IST
Published Date: January 23, 2026 11:32 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मिशन बंगाल के बाद मिशन दक्षिण
  • केरल दौरे से PM मोदी ने दिया बड़ा सियासी संकेत
  • केरल में विरोधियों पर साधा निशाना

PM Modi Visit Kerala: मिशन बंगाल के साथ-साथ अब बीजेपी की नजर दक्षिण भारत पर भी साफ दिखाई दे रही है। इसका संकेत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केरल दौरे में साफ नजर आया। यह दौरा सिर्फ औपचारिक नहीं, बल्कि मजबूत सियासी संदेशों से भरपूर रहा।दक्षिण में कर्नाटक के बाद केरल ऐसा राज्य बनकर उभर रहा है, जहां बीजेपी को अपने विस्तार की संभावनाएं नजर आ रही हैं। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री की तिरुवनंतपुरम में सार्वजनिक रैली, विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और बीजेपी के पहले मेयर से मंच पर आत्मीय मुलाकात सब कुछ 2026 के विधानसभा चुनावों की ओर इशारा करता है।

PM Modi Visit Kerala: तिरुवनंतपुरम की धरती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत किया गया। मंच से उन्होंने केरल में बीजेपी के बढ़ते कदमों को रेखांकित किया। दिसंबर 2025 में हुए स्थानीय निकाय चुनावों में बीजेपी ने इतिहास रचते हुए तिरुवनंतपुरम नगर निगम में पहली बार मेयर पद हासिल किया।

PM Modi Visit Kerala: प्रधानमंत्री मोदी ने मंच से मेयर वी. वी. राजेश को “मेरा पुराना दोस्त” कहकर संबोधित किया और उन्हें गले लगाया। साथ ही अहमदाबाद और तिरुवनंतपुरम के राजनीतिक सफर में समानता भी बताई। 1987 से पहले गुजरात में बीजेपी एक हाशिए की पार्टी थी। अखबारों में दो लाइन भी नहीं छपती थीं। लेकिन 1987 में अहमदाबाद नगर निगम में जीत के बाद तस्वीर बदल गई। प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए उसे “MMC मुस्लिम लीग, माओवादी और कांग्रेस” करार दिया और विकास के एजेंडे की कमी का आरोप लगाया। वहीं सोशल मीडिया और रील्स के जरिए उन्हें निशाना बनाने वालों को भी उन्होंने अपने अंदाज में जवाब दिया।

इधर, कांग्रेस ने प्रधानमंत्री के दौरे पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी केरल में कभी सत्ता में नहीं आ सकती। कांग्रेस नेताओं ने सलाह दी कि पहले उत्तर भारत की समस्याएं सुलझाएं, फिर दक्षिण की बात करें। 2026 के विधानसभा चुनावों से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा साफ संकेत देता है कि बीजेपी केरल में सिर्फ अपनी मौजूदगी दर्ज नहीं करा रही, बल्कि सत्ता की पूरी तैयारी में जुट गई है।

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।